उमेश चन्द्र तिवारी 

*मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने किया पशु चिकित्सालय तुलसीपुर का औचक निरीक्षण*

दिनांक 07 अक्टूबर, 2020

बलरामपुर। अभियान के तहत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एकेसिंह ने किया पशु चिकित्सालय तुलसीपुर का औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी शोभाराम चौधरी, मयंकर पाल बेटनरी फार्माशिस्ट, बृजमोहन व शकीला बानू चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद पायी गयी।
 निरीक्षण के दौरान ड्राईवर अनुपस्थित पाया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने संबन्धित अधिकारी को निर्देशित किया  कि वे वाहन चालक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए जिला मुख्यालय को पत्र प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि जर्जर सरकारी भवन/आवास का एक पत्र जिला मुख्यालय को भेजे जिससे अग्रिम कार्यवाही किया जा सके। अक्टूबर माह में जिले में खुरपका-मुँहपका पशु का टीकाकरण विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के संबन्धित पशु चिकित्साधिकारी अपने क्षेत्रों के सभी ग्रामों में पशुओं का टीकाकरण अवश्य करायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी चिकित्साधिकारी प्रतिदिन टीकाकरण का रिपोर्ट बनाकर जिला मुख्यालय जिला मुख्यालय को भेजते रहे। लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत पशु टीकाकरण पशु चिकित्साधिकारी कराएं।

                        -------------------------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने