संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रचार प्रसार हेतु एलईडी वेन को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना।
पीलीभीत सू0वि0 30अक्टूबर 2020/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा कौशल विकास मिशन के जागरूकता कार्यक्रम के अन्र्तगत कौशल सतरंग के अन्तर्गत जनपद में प्रचार प्रसार हेतु आई एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कौशल विकास विभाग द्वारा इस अभियान के अन्तर्गत एलईडी वैन के माघ्यम से ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में निशुल्क रोजगार परख कोैशल विकास के प्रशिक्षण हेतु युवाओं को जागरूक करेगी एलईडी वैन के माघ्यम से पूरनपुर,बीसलपुर,बरखेडा क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जायेगा तथा एलईडी वैन के साथ साथ नुक्कड नाटक के माघ्यम से युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उदेश्य युवाओं को उनके हुनर से सम्बिन्धित कार्यो के प्रशिक्षण हेतु कोैशल विकास में निशुल्क पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना है। युवा इस अभियान के अन्तर्गत अपना पंजीकरण कराकर कौशल विकास द्वारा संचालित संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे तथा रोजगार हेतु अपने आप को प्रशिक्षित कर सकेगें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, डीएसटीओ,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know