गोंडा 
सजायाफ्ता अपराधी ने मजिस्ट्रेट के सामने ग्रामीणो पर किया हमला!
थाना करनैलगंज के मजरा काशीपुर मे नायब तहसीलदार अपने टीम के साथ नव निर्माण पंचायत सचिवालय के अनियमितता के वावत जांच करने गये थे, जहाँ ग्रामीणो का कहना था कि ग्राम प्रधान विद्यालय की भूमि जो खेल मैदान के लिए आरक्षित थी, उसी भूमि पर पंचायत सचिवालय का निर्माण न कराया जाए! जिसके बाबत ग्रामीणो ने कमिश्नर देवीपाटन पाटन मण्डल, जिलाधिकारी गोण्डा,एडी,एम गोण्डा,सहित उपजिलाधिकारी नामित टीम जब जांच करने विद्यालय टीम पर पहुची तो ग्राम प्रधान के पति, ससुर ,देवर, जेठ,सहित लगभग तीन दर्जन लाठी -ठण्डा अवैध असलहा लेकर पहुंचे जांच अधिकारी के सामने ही ग्रामीणो पर हमला बोल दिया, जिसमे लगभग एक दर्जन ग्रामीण घायल हो गये, हमला करने मे सजा आफ्ता सहित कई अपराधी उस घटना मे मौजूद थे, फिर भी ग्रामीणों को चोट लगने के वाबजूद क्रास केस दर्ज किया गया है, 
ग्रामीणो मे दहशत फैली हुई है घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद ग्रामीणो को न्याय मिलती नजर नही आ रही है, इसी क्रम मे आज कुछ लोग पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने मेडिकल व वीडियो फुटेज दिखा कर न्याय की गुहार की है, पुलिस अधीक्षक ने जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करवाने का अश्वासन ग्रामीणो को दी है। 

गोण्डा से
 अरविंद कुमार पाण्डेय
 की रिपोर्ट 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने