*इटियाथोक गोंडा* -- जिले के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के तिर्रे मनोरमा में स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट बाबा पर हुए हमले के मामले में शुक्रवार रात को एसओजी ने मुख्य मंहत सीताराम दास को उठा लिया है।
शुक्रवार बड़गांव के पास एसओजी ने यह कार्रवाई अंजाम दी है। कुछ दिन पहले मंदिर के पुजारी को उस वक्त गोली मार दी गई थी जब वे मंदिर परिसर में सो रहे थे। इस घटना के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि घटना कूट रचित तरीके से अंजाम दी गई थी। इसे लेकर शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे के करीब मुख्य मंहत रामदास को एसओजी ने बड़गांव के पास से उठाया है।
एएसपी महेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरी डिटेल शनिवार को उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि जांच में जैसे तथ्य प्रकाश में आए उसके अनुसार कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई अंजाम दी गई है। यह मामला मंदिर की भूमि से जुड़ा हुआ है। मंहत की ओर से चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इसी प्रकरण में इटियोथोक कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह को केस में लापरवाही बरतने के इल्जाम में लाइन हाजिर कर दिया गया था। तब महंत सीताराम दास ने तत्कालीन एसओ पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
क्या है पूरा मामला बताते चलें विगत 11 अक्टूबर की रात कुछ लोगों ने मनोराममा जानकी मंदिर के पुजारी अतुल बाबा उर्फ सम्राट दास को गोली मार दी थी।
सम्राट बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए थे । इसलिए उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया था। अतुल बाबा उर्फ सम्राट बाबा पिछले दो साल से मंदिर में पूजा पाठ कर रहे थे।
स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित और आगामी पंचायत चुनाव का बिछाया जाल बताते हुए स्थानीय महंत को ही कटघरे मे खड़ा कर दिया था । पहले से आरोपी रहे पूर्व प्रधान को इस मामले मे मुख्य आरोपी घोषित होने पर पूरे प्रदेश मे योगी सरकार पर उंगलियां उठानी शुरू हो गयी थी । जिसपर गंभीरता से लगी जिले की पुलिस एक एक तार खोलने मे जुटी है । फिलहाल परिणाम क्या होगा ये कहना जल्दबाजी होगी लेकिन मामले मे पुलिस की प्रक्रिया से स्थानीय लोगों को मामले के निष्पक्ष पटाक्षेप व षडयंत्र के खुलने के कयास लगाए जा रहे हैं ।
*इटियाथोक ब्लॉक से न्यूज़
रिपोर्टर रोहित कुमार शुक्ला*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know