गाजियाबाद पुलिस
अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत नियुक्त की गई सुपरवाइजरी पीआरवी
पुलिस के पुलिस लाइन में लंबे समय से तैनात 8 उपनिरीक्षकों को किया गया UP-112 स्थानांतरित
‼ आज दिनांक 8/10/2020 को कैंप कार्यालय पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक नगर, एएसपी साहिबाबाद, एआरओ, प्रभारी यूपी-112 व अन्य पुलिस कर्मचारीगण की मौजूदगी में एक बैठक आहूत की गई ।
जनपद गाजियाबाद में अपराध की रोकथाम व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत देहात व शहर के सभी 7 सर्किलों में *सुपरवाइजरी पीआरवी* नियुक्त की गई हैं, प्रत्येक पीआरवी पर एक उपनिरीक्षक भी तैनात रहेंगे जो , सुपरवाइजरी पीआरवी अपने सर्किल के अन्य पीआरवी को चेक करेगी कि क्या वह ड्यूटी पॉइंट पर है कि नहीं और उसमें पूरी नफरी है कि नहीं और वह सतर्क है कि नहीं - जनपद के विभिन्न सर्किल/थाना क्षेत्रों में विशेषतया रात्रि के समय जनपद के आउटर कार्डन में चेकिंग व गश्त कराना भी सुनिश्चित करेंगे तथा ड्यूटीरत कर्मचारियों/ पीसी / पीआरवी को भी चेक करेंगे।
उक्त के सफल क्रियान्वयन हेतु एसएसपी द्वारा *पुलिस लाइन में लंबे समय से तैनात आठ उप निरीक्षकों को यूपी 112 में स्थानांतरित* किया गया है।‼
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know