पर्यावरण को बचाना ही हमारे जीवन का मूल उद्देश्य हैं : सुशील श्रीवास्तव
आज प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में लोनी नगर के सभी वार्डो में समस्त वार्ड अध्यक्षों ने अपनी-अपनी टीम के साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती के उपलक्ष में लोनी में किया स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्षारोपण, इस मौके पर प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहां भारत के इतिहास में 2 अक्टूबर का दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिवस के तौर पर दर्ज है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुए और उनके कार्यों और विचारों ने आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई, व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म भी 2 अक्टूबर 1904 को हुआ, उनकी सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान दिया गया ‘जय जवान जय किसान’ का उनका नारा आज के परिप्रेक्ष्य में भी सटीक और सार्थक है, आज दोनों राष्ट्रपुरुषों की जन्म जयंती पर प्रवासी विकास मंच के सभी सदस्यों ने स्वच्छ पर्यावरण के संकल्प लिया, आज स्वच्छता का अभाव एवं पर्यावरण पर मंडराता खतरा विश्व की सबसे बड़ी समस्याओं में एक हैं। लगातार बढ़ती जा रही जनसंख्या से पर्यावरण को बचाना एक बड़ी चुनौती है। क्योंकि हमारी प्राकृतिक संसाधन सिमटते जा रहे हैं और हमारी उपभोग की इच्छाएं बढ़ती जा रही हैं। इस उपभोगवादी संस्कृति के चलन हमें आस-पास के पर्यावरण और स्वच्छता संबंधी बातों से दूर कर दिया है। हम आज सिर्फ इस्तेमाल की संस्कृति का निर्माण कर रहे हैं। इस विषम परिस्थिति से कैसे बचा जाए? इसके लिए क्या ठोस उपाय किए जाएं ताकि स्वच्छ पर्यावरण हमारी जीवन शैली बन सके और पर्यावरण पर मंडराते खतरे को टाला जा सके, आज प्रत्येक मनुष्य को पर्यावरण को बचाना है अपने जीवन का मूल उद्देश्य बनाना पड़ेगा, इस मौके पर मौजूद प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, नगर मंत्री दिलीप कुमार, कपिल कुमार, रवि श्रीवास्तव, नगर मीडिया प्रभारी विक्की शर्मा, सह मीडिया प्रभारी नितेश ठाकुर, नगर कार्यकारिणी सदस्य आकाश राजपूत एवं सभी वार्डों के अध्यक्ष जिसमे अमित गुप्ता, अनिल कुमार, राकेश कुमार, दीपक चौहान, धीरेंद्र, आशु भारद्वाज, रोहित दिवाकर, पंकज, प्रवीन राजपूत, राज वर्मा, विवेक कश्यप, अमित कुमार, अरविंद चौहान, रमेश कुमार आदि अपनी-अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know