*दुर्गापूजा आयोजन को लेकर थाना परिसर में दुर्गापूजा समितियों के साथ बैठक सम्पन्न, कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन कराते हुए आयोजित होगी दुर्गापूजा*
----------------------------
*संवाददाता राधेश्याम गुप्ता*
 -----------------------------

सादुल्लानगर /बलरामपुर = 17 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे शाारदीय नवरात्रि में दुर्गापूजा आयोजन को लेकर गुरूवार को थाना सादुल्लानगर में  दुर्गापूजा समिति व अन्य समितियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ जिसमें थाना प्रभारी राम दवन मौर्या  ने स्पष्ट किया कि कोविड-19 के दृष्टिगत शासन के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाएगा।
 शासन के निर्देशानुसार उन्होंने बताया कि मूर्तियों की स्थापना भीड़भाड़, सड़क के किनारे, चैराहों आदि स्थलों पर कतई नहीं होगी। तथा मूर्तियां केवल खुले स्थलों पर ही रखी जाएगीं। जिससे कि कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन हो सके तथा कोरोना से बचाव भी हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खुले स्थानों पर भी मूर्ति की स्थापना भूस्वामी की सहमति से ही हो सकेगी I तथा पारम्परिके मूर्तियों की स्थापना के लिए भी प्रशासन की अनुमति अनिवार्य है। पण्डालों में आने व जाने के रास्ते अलग-अलग होगें। तथा पण्डाल या मैदान की क्षमता के सापेक्ष सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों की ही भीड़ कीे अनुमति होगी। डीजे व जुलूस पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा तथा मूर्ति विर्सजन के लिए कम से कम लोगों को ही जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी नई परम्परा नहीं डाली जाएगी।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मूर्ति का आकार सजावट के साथ पाँच फुट से अधिक नहीं होगा तथा हर आयोजक को पण्डाल में कोरोना से बचाव के दृष्टिगत मास्क, सैनीटाइजर तथा थर्मल स्कैनर एवं स्वच्छ जल की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करानी होगी। प्रत्येक पूजा पण्डाल में अधिकतम दो सौ लोगों को ही एकत्र होने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा मन्दिरों में पूजा पाठ, सजावट पर कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा परन्तु मन्दिरों में भी शासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन कराया जाएगा।
  प्रत्येक पूजा पण्डाल पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा पुलिस के अधिकारी भ्रमणशील रहकर कोविड-19 प्रोटोकाल व शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति को साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं होगी तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी भी की जा रही है।
बैठक में थानाध्यक्ष राम दवन मौर्या उपनिरिक्षक एस एन राय , सुरेश कुमार, दिग्विजय यादव  ,रामाशीष , साबिर अली , लक्ष्मीकांत,  अखिलेश,  वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश चंद्र तिवारी ,भाजपा जिला अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ बहरैची प्रसाद गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपचंद जायसवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ,भाजपा युवा मोर्चा मंडल संयोजक आशीष कुमार गुप्ता ,भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष विष्णु गुप्ता,राम लौटन गुप्ता,राम बहोर वर्मा व मीडिया बन्धु सहित अन्य पुलिस बल व दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे॥

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने