मिशन शक्ति का शुभारंभ कोतवाली में किया गया। इससे पूर्व विधायक राम प्रताप वर्मा के नेतृत्व में एसडीएम एके गौड़, प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय व स्कूली छात्राओं, महिला आरक्षियों ने जन जागरूकता रैली निकाल कर मनचलों, शोहदों व अत्याचारियों को सख्त संदेश दिया। कोतवाली में मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश भर में चल रहे अभियान में महिलाओं के उत्पीड़न के आरोपियों को दंड दिलाया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि महिलाओं को अब आगे आकर दुष्टों को दंड दिलाने की पहल करनी होगी। थाने का महिला हेल्प डेस्क निरंतर महिलाओं की समस्या सुनकर यथासंभव निदान कराएगा। प्रभारी निरीक्षक ने हेल्पलाइन नंबर व अधिकारियों के सीयूजी नंबरों की जानकारी देते हुए कहा कि शक्ति की आराधना के इस पर्व में नारियों के सम्मान की रक्षा के विभाग पूरी तरह तैयार है। रेहरा व सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्रों में भी मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया। विधानसभा प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव, जिला स्काउट गाइड कैप्टन गार्गी गुप्ता, दद्दन त्रिपाठी, निरीक्षक यासीन खां समेत अनेक स्कूलों की छात्राएं मौजूद रहीं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know