अम्बेडकरनगर। नगर में कई स्थानों पर नगर पालिका परिषद अकबरपुर की जमीन पर धड़ल्ले से अवैध कब्जे हो रहे हैं। शहजादपुर में तो हद हो गई है। जगह-जगह जमीन पर कब्जा है। नगर में हो रहे अतिक्रमण के मामले में कब्जा रोकने के लिए बार-बार नगर पालिका परिषद अकबरपुर में शिकायत की जाती है, लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। हैरानी की बात यह है कि जांच में भी पुष्टि हो जाने के बाद नगर पालिका परिषद अकबरपुर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।सरकारी जमीन सुरक्षित रहे, इसके लिए शासन ने विभागों को आदेश दिए हैं कि अधिकारी विभाग की जमीन पर कोई कब्जा न होने की रिपोर्ट दें। इतना ही नहीं, शासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि कोई दबंग जबरन जमीन पर कब्जा कर रहा है तो एंटी भूमाफिया पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। लेकिन, नगर में अवैध कब्जों की तरफ प्रशासन आंखें बंद किए हुए है। यही वजह है कि दबंगों के हौसले बुलंद हैं और वह बेखौफ होकर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर रहे हैं। सबसे अधिक लापरवाही नजूल की जमीन को लेकर बरती जा रही है। राजेश यादव पुत्र शालिगराम यादव निवासी तमसा मार्ग रसूलाबाद हौजपट्टी ने बीते छह जून को आरटीआई से सूचना मांगी। इसके पूर्व में मार्च 2008 में आरटीआई मांगी थी, जिसके तहत यह स्पष्ट हो गया कि इस भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। तमसा मार्ग रसूलाबाद हौजपट्टी पर नजूल की जमीन भूखंड संख्या 187/2पर अवैध कब्जा है, जिसकी पुष्टि हृदय नारायण मिश्र की ओर से की गई, परन्तु अब यहां मकान बन गया है। शहर के अंदर सीसी सड़क पर भी कब्जा हो रहा है। अकबरपुर में नगर पालिका की ऐसी बहुत सी जमीन हैं, जिस पर अवैध कब्जे हैं। कब्जों की ओर नगर पालिका प्रशासन का ध्यान नहीं है।
फावारा तिराहा शाहजहांपुर कुंड तालाब 80 आ मैं चेयरमैन साहिबा के पीआरओ मनोज कुमार गुप्ता का पूरा खानदान आधे कुंड पर अवैध कुण्ड तालाब पर मकान बनवा कर अवैध कब्जा कर रखा है और उसी में चेयरमैन साहिबा का कैंप कार्यालय भी मौजूद है कुंड तालाब लगभग 4: 50 बीघा में था लेकिन अब 2: 50 बीघाभी नहीं बचा सभी वेद कुंड तालाब के जमीनों को चेयरमैन साहिबा के पीआरओ मनोज कुमार गुप्ता के खाना दान वालों ने अवैध कब्जा कर रखा है जिसका बैनामा नक्शा खतौनी सब कुछ कोर्ट से खारिज है लेकिन नगरपालिका एसडीएम_एडीएम पूरा प्रशासन इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहा है इसलिए?
हिंदी संवाद के लिए कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know