जलालपुर अंबेडकर नगर। नवरात्रि में श्री जय शक्ति दुर्गा पूजा समिति द्वारा डाकखाने के अंदर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कसौधन, महामंत्री अनिल जायसवाल , कोषा अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता , संरक्षक विनोद मल्होत्रा व मोहन जायसवाल आदि के द्वारा लगभग कई वर्षों से मूर्तियां स्थापित किया जा रहा है । इस वर्ष कोना काल में भी कोरोना काल में भी पोस्ट ऑफिस के परिसर में मूर्तियां स्थापित किया गया । आज दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर पोस्ट ऑफिस के अंदर पूरा भक्ति मय माहौल रहा । भक्ति गानों पर श्री जय शक्ति दुर्गा पूजा समिति के लोग व भक्तगण नृत्य करते नजर आए । भाजपा नगर महामंत्री व कमेटी अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कसौधन ने बताया कि डाकखाने में हर वर्ष नवरात्रि में सप्तमी के दिन कमेटी द्वारा भंडारा कराया जाता था । लेकिन इस वर्ष कोराना काल के कारण भंडारा नहीं कराया गया । माताओं भक्तों को सोशल डिस्टेंनिग का पालन करते हुए दर्शन क्रोना काल में कराया गया । पंडाल को रोज सेनीटाइज किया जाता है । आज भक्तों में असमंजस की स्थिति थी कुछ लोगों ने कल ही अष्टमी मना लिया व वह कुछ लोगों ने आज अष्टमी मानकर अपना व्रत नहीं तोड़ा । जो माता भक्तों कल अष्टमी मानकर व्रत थे आज उन्होंने हवन करा वर्त तोड़ लिया। जलालपुर में भक्ति मय माहौल रहा लगभग सभी पंडालों में भीड़ थी । श्री शीतला माता भंडारा कमेटी मो घसियारी टोला ने प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए अपना भंडारा रोड पर ना करके भण्डार गली में किया कमेटी के द्वारा अद्भुत श्री शीतला माता का दरबार सजाया गया । विमल निषाद , अनमोल निषाद व राजेश गुप्ता आदि के द्वारा माता शीतला के पूजा के बाद माता का प्रसाद वितरित किया गया ।
दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर पोस्ट ऑफिस के अंदर पूरा भक्ति मय माहौल रहा भक्ति गानों पर श्री जय शक्ति दुर्गा पूजा समिति के लोग व भक्तगण नृत्य करते नजर आए
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know