अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के तीन वार्ड अमरौला, सदरपुर व अहरिया के वाशिंदों के लिए खुशखबरी है। अमृत योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्रथम फेज में लगभग नौ करोड़ की लागत से बने एक ओवरहेड टैंक, तीन पंप हाउस व 39 किमी लंबाई में बिछी पाइप लाइन की टेस्टिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। योजना से प्रथम चरण में 3137 घरों को एक-एक कर टेस्टिंग प्रक्रिया से जोड़ा गया है। टेस्टिंग की सफलता के बाद सुचारु रूप से जलापूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी। उधर दूसरे फेज में सात वार्डों में 85 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले छह ओवरहेड टैंक, 22 पंपहाउस व 185 किमी पाइप लाइन बिछाने का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही इन वार्डों में भी टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने अमृत योजना का संचालन शुरू किया था। इसके तहत जगह जगह ओवरहेड टैंक व पंपहाउस की स्थापना कर नई पाइप लाइन द्वारा प्रत्येक घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने का प्राविधान रखा गया। योजना के तहत अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के 10 वार्डों में लगभग 94 करोड़ रुपये की लागत से सात ओवरहेड टैंक, 25 पंपहाउस तथा लगभग सवा दो सौ किमी लंबाई में पाइप लाइन का निर्माण कर जलापूर्ति किए जाने को शासन ने हरी झंडी प्रदान की थी।प्रथम फेज में 8 करोड़ 81 लाख 38 हजार रुपये की लागत से सदरपुर, अमरौला व अहरिया वार्ड में बीते दिनों एक ओवरहेड टैंक, तीन पंपहाउस व 39 किमी लंबाई में पाइपलाइन बिछाई गई। साथ ही तीन हजार से अधिक घरों को पाइप लाइन से जोड़ दिया गया। इन घरों तक अलग अलग चरण में टेस्टिंग किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद अब नगर पालिका प्रशासन ने टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अर्बन विशेषज्ञ रवि कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रथम फेज में तीनों वाडों के गंजा, डड़वा, भिटवा मोहल्लों के 3137 घरों में प्रथम चरण में टेस्टिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। आने वाले दिनों में इन वार्डों में पेजल आपूर्ति सुचारु रूप से शुरू कर दी जाएगी।बताया कि दूसरे फेज में 85 करोड़ 39 लाख की लागत से नासिरपुर बरवां, ऊंचेगांव, गौसपुर, गोविंदगनेशपुर, सिझौली, मालीपुर रोड व गौहन्ना वार्ड में छह ओवरहेड टैंक, 22 पंपहाउस व 185 किमी पाइप लाइन का निर्माण किया जाना है। शासन से प्राप्त 65 करोड़ रुपये की राशि से लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 185 किमी पाइपलाइन के सापेक्ष 90 किमी पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद कुछ वार्डों में टेस्टिंग प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।नगर पालिका क्षेत्र के तीन वार्ड अमरौला, सदरपुर व अहरिया में टेस्टिंग का कार्य जारी है। आने वाले दिनों में सुचारु रूप से जलापूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी। दूसरे फेज में सात वार्डों में तेजी से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। शीघ्र ही इन वार्डों में भी टेस्टिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के तीन वार्ड अमरौला, सदरपुर व अहरिया के वाशिंदों के लिए खुशखबरी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know