बॉयलर विस्फोट मे केस दर्ज 



पचपेड़वा (बलरामपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरहना गांव में मंगलवार को प्लाइवुड फैक्टरी के बॉयलर में विस्फोट हो गया था। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई थी तथा दूसरा घायल हो गया था।
बुधवार को मृतक गंगाराम के भाई अवधराम की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा राज कुमार सरोज ने फैक्टरी मालिक पूर्व विधायक स्वर्गीय बिंदूलाल के पुत्र जरवा रोड तुलसीपुर निवासी राजेश कुमार तथा फैक्टरी को ठेके पर लेकर चलाने वाले थाना तंबौर जनपद सीतापुर निवासी आरिफ, अन्नू, शफीक बाबा तथा कलीम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजेश ट्रेडर्स के नाम संचालित प्लाइवुड फैक्टरी का लाइसेंस नवीनीकृत नहीं था। पड़ताल में पता चला है कि फैक्टरी में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। इन्हीं कारणों से फैक्टरी का जर्जर बॉयलर अचानक फट गया था। मामले में ग्राम सुरेवाला थाना तंबौर जनपद सीतापुर निवासी मजदूर गंगाराम की मौत हो गई थी तथा यहीं का रहने वाला मजदूर हारुन घायल हो गया था। 

रिपोर्ट ---
 दिव्य प्रकाश तिवारी 'चमन'
        बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने