गोण्डा //जनपद गोण्डा के रुपईडीह ब्लॉक के हिन्दू नगर बांकी ग्राम पंचायत के लोगों ने ग्राम सभा के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन मे मनमानी और नियम विरुद्ध प्रभावशाली लोगों के दबाव मे कराने का मामला प्रकाश मे आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार हिन्दू नगर वासियों ने आरोप लगते हुए माँग की है कि सार्वजनिक रूप से दुग्गी, मनादी से आमजन को सूचित करके कोटा के चयन कि प्रक्रिया नही कराई गयी  । ग्राम सभा के कोटे के चयन मे कुछ लोगों कि मिली भगत से बिना ग्रामीणों को सूचित किए मनमाने तरीक़े से कर लिया गया है । इसमें गल्ला के दलाल शामिल हैं । ग्रामवासियों ने कहा है  कि कोटे के चयन की प्रक्रिया पूर्णतया अनुचित रूप से की गयी है  ग्रामवासी धर्मवीर,  राकेश,  ध्रुव, आलोक,  अनीत , पुनीत,  रवि,  हरिशंकर सहित दर्जनों लोगों  ने ग्राम सभा मे निष्पक्ष कोटा की दूकान के चयन की माँग की है ।
 ग्राम वासियों ने कहा है कि यदि कोटे के चयन मे पारदर्शिता नही अपनाई  गयी तो हम सभी  ग्रामवासी जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय मे अनशन पर बैठेंगे । 



अरविन्द कुमार पाण्डेय गोण्डा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने