अंबेडकर नगर, 10 अक्टूबर। बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में जियारत करने आई बालिका के अपहरण करने के मामले में बसखारी पुलिस ने बालिका को बरामद करने के साथ शनिवार को बसखारी पूर्वी चौराहे से आरोपी को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है। बता दें कि 1 सप्ताह पूर्व आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र की निवासिनी बालिका अपने माता पिता और भाई के साथ बसखारी थाना क्षेत्र के दरगाह में जियारत करने आई थी। बीते 2 अक्टूबर को बालिका अचानक दरगाह से लापता हो गई। बालिका के परिजनों ने काफी जगहों पर खोजबीन तथा पूछताछ किया। लेकिन बालिका का कुछ पता नहीं चल सका था। जिस पर बालिका के पीड़ित पिता ने गांव के ही आतिफ उर्फ भुल्लुर पुत्र लोदई जो कि पहले भी बालिका को भगा चुका था। के विरूद्ध बहला-फुसलाकर अपहरण करने के आरोप में नामजद तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया था। जिस पर बालिका व आरोपी युवक को गिरफ्त में लेने के प्रयास में जुटे बसखारी थाने के उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह यादव ने बीते 7 अक्टूबर को ही बालिका को आजमगढ़ के पवई चौराहे से बरामद कर मेडिकल के लिए भेज दिया था। वही शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर बसखारी पुलिस ने भागने की फिराक में पूर्वी चौराहे से खड़े आरोपी आतिफ को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरुद्ध पहले से दर्ज मुकदमे में छेड़छाड़ व पास्को एक्ट की धारा को बढ़ाकर बसखारी पुलिस ने न्यायालय की सुपुर्दगी में भेज दिया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि बालिका के अपहरण के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
हिंदी संवाद के लिए विकाश कुमार निषाद अम्बेडकर नगर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know