हिन्दी संवाद, समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
पीलीभीत सू0वि0 22 अक्टूवर 2020/ जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा नेफेड के धान क्रय केन्द्र पूरनपुर व कलीनगर में केन्द्र प्रभारियों द्वारा दिशा निर्देश का पालन न करने व केन्द्र को समय से न खोलने के कारण किसानों को समस्या सामना करना पड रहा था, जिसके दृष्टिगत बार बार चेतावनी देने के उपरान्त भी केन्द्र प्रभारियों द्वारा कार्यप्रणाली में कोई सुधार न किये जाने पर उप जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये केन्द्र का संचालन न किये जाने के कारण तत्काल एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलीनगर में नेफेड द्वारा स्थापित किये गये क्रय केन्द्र खत दियूरा के प्रभारी लायकराम व केन्द्र प्रभारी सोनूपुरा के राजेश कुमार के विरूद्व एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही साथ पूरनपुर के बंजारगंज के केन्द्र प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई है।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को पूर्व में सख्त निर्देश दिये गये हैं कि सभी क्रय केन्द्र प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य की खरीद पूर्ण करने के उपरान्त ही अपना केन्द्र बन्द करेंगे जबतक लक्ष्य पूर्ण नही होगा तबतक क्रय केन्द्र संचालित रहेगा। उन्होंने कहा किसानों को किसी भी केन्द्र पर धान तौल में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाये इसके लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई और नियमित क्रय केन्द्रों की लक्ष्य की समीक्षा की जा रही है, किसी भी दशा में कार्य दिवस में धान क्रय केन्द्र बंद न पाये जायें अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया था कि धान क्रय केन्द्र शासन के प्राथमिक योजनाओं में सम्मलित है इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। आगे भी यदि किसी केन्द्र प्रभारी द्वारा कार्य दिवस में धान क्रय केन्द्र बंद किया गया तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know