*जनपद बहराइच के पाठक पट्टी मजरा रामगढ़ी के कोटेदार दीपचंद्र की गुंडई जारी*
कोटेदार दीपचंद्र लगातार गरीबों के साथ अन्याय करते हुए आ रहे हैं पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ना तो पूरा गला देते हैं गरीबों को और ना ही सही से बात करते हैं जब गरीब महिला और गरीब लोग आवाज उठाना शुरू करते हैं तो उन्हें धक्के मार कर भगा दिया जाता है और गालियां भी देते हैं बार-बार खबर प्रकाशित भी किया गया लेकिन सभी अधिकारी कान में रुई डाल कर बैठे हुए हैं जनपद बहराइच के सभी अधिकारियों के पास गरीब दौड़ते दौड़ते थक गए पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आखरी सहारा लेकर उपयुक्त खाद देवीपाटन मंडल गोंडा की गुहार लगाई और 27/8/ 2020 को प्रार्थना पत्र दिया और उपयुक्त खाद्य देवीपाटन मंडल द्वारा आदेश भी किया गया 18/9/2020 जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश भी दिए गए लेकिन उपयुक्त खाद्य देवीपाटन मंडल के आदेश का उल्लंघन किया गया सभी अधिकारी कान में रुई डाल कर बैठे हुए हैं और कोटेदार दीपचंद्र की गुंडई जारी है आए दिन हो रहे गरीबों के अत्याचार पर कोई नहीं तरस खा रहा आप सभी पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि इस खबर को अपने-अपने चैनल में चलवा करके गरीब को न्याय दिलाए
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know