नोएडा : मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार दोपहर साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता के लिए आनलाइन सेमिनार आयोजित हुआ। इसमें 70 से अधिक स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा, साइबर सेल प्रभारी अंकुर अग्रवाल और साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए।

कार्यक्रम में पुलिस द्वारा साइबर से संबंधित होने वाले अपराध के बारे में जानकारी दी गई। सेमिनार की अध्यक्षता डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने किया। इस दौरान एडीसीपी सेंट्रल नोएडा व साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने यूट्यूब लाइव के माध्यम से बच्चों से संवाद कर साइबर क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के प्रति सचेत किया। वहीं अपराध होने पर सरल माध्यम से पुलिस तक पहुंचने के तरीके बताए। पुलिस मीडिया सेल के अनुसार इस कार्यक्रम को पांच हजार से अधिक लोगों ने आनलाइन देखा

हिन्दी संवाद के लिए श्री अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने