जिलाधिकारी द्वारा पूरनपुर मण्डी  में धान क्रय केन्द्रों व क्रय केन्द्र गजरौला व भोपतपुर का किया गया औचक निरीक्षण। 
जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारियों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष नियमित खरीद की जाये सुनिश्चित। 
जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज मण्डी पूरनपुर में स्थित धान क्रय केन्द्रों, व गजरौला में स्थित पीसीएफ व भोपतपुर में पीसीयू के धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। मण्डी निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त क्रय केन्द्रों को दैनिक लक्ष्य के सापेक्ष तौल सुनिश्चित करने हेतु कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि रात 10 बजे तक जब तक लक्ष्य पूर्ण न हो जाये क्रय केन्द्र खोलने  सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान किसानों द्वारा एफसीआई के क्रय केन्द्र के द्वारा कम तौल किये जाने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुये आगामी प्रतिदिन लक्ष्य न पूर्ण होने पर कड़ी कार्यवाही करने की कड़ी चेतावनी दी गई। उन्होंने मण्डी में विपणन अधिकारी को सभी केन्द्रों का प्रतिदिन लक्ष्य पूरा करने और रात 10 बजे तक क्रय केन्द्र खोलने के साथ सभी के फोटो भेजने के निर्देश दिये गये। किसानों द्वारा मण्डी में पंखों की समस्या से अवगत कराने पर संज्ञान लेते हुये डिप्टी एआरएमओ व मण्डी सचिव को कल तक पंखे व डस्टर बढ़ाने के निर्देश दिये गये तथा मण्डी में भी पीलीभीत की भांति बढ़ाये गये 05 केन्द्रों पर बडे़ बैनर लगाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान द्वारा किसानों से बातचीत करते हुये कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आपको समस्त सुविधाऐं उपलब्ध करायी जायेगी किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होगी और सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ अधिक से अधिक किसान भाईयों को प्रदान किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा धान क्रय केन्द्र पीसीएफ व पीसीयू दैनिक व अबतक खरीद लक्ष्य की समीक्षा की गई। 
 इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गजरौला व भोपतपुर पीसीएफ व पीसीयू केंद्र प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुसार खरीद न होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए दोनों केंद्र प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा प्रतिदिन निर्धारित 600 कुंटल की खरीद सुनिश्चित की जाए। लक्ष्य पूर्ण न होने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्रय केंद्र पर आए किसानों से बातचीत की गई तथा उनको अपने क्षेत्र के अन्य किसानों को भी धान क्रय केंद्र पर धान लाने हेतु जागरूक करने के लिए अपील की गई तथा सभी किसानों को कंट्रोल रूम नंबर-05882-257733 को भी नोट कराया गया।
उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये और शासन की मंशा के अनुरूप धान खरीद सुनिश्चित की जाये शिकायत पाये जाने सम्बन्धित विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा धान क्रय केन्द्र प्रभारी को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि क्रय केन्द्र पर आने वाले समस्त किसानों के धान की नियमित खरीद की जाये।
 जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी किसानों भाईयों से खेत में पराली न जलाने हेतु जागरूक करें। पराली को नष्ट करने हेतु वेस्ट डिकम्पोजर का प्रयोग कर जैविक खाद के रूप में प्रयोग करे। पराली को पशुओं के चारे के रूप में काट कर उपयोग करें। किसानों द्वारा पास की गौशाला में पराली काटकर पहुंचाने पर कटाई व ढुलाई का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा किया जायेगा, इस सम्बन्ध में भी जागरूक किया जाये।  
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पूरनपुर, उप जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार, मण्डी सचिव, जिला विपणन अधिकारी, तहसीलदार पूरनपुर व केन्द्र प्रभारी, कृषक बन्धु सहित अन्य उपस्थित रहे।

संदीप शर्मा 
पीलीभीत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने