*किसान भाई फसल कटाई के बाद फसल अवशेष को खेतों में न जलायें-विधायक गैंसड़ी*
*कृषि यंत्र, सिंचाई के साधन, बीजों इत्यादि में किसानों को सब्सडी देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है-विधायक सदर पल्टूराम*
*वैज्ञानिक विधि से खेती किसानी करें किसान भाई, जिससे कम लागत में अधिक उपज प्राप्त किया जा सके।*
बलरामपुर। प्रमोशनल ऑफ़ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फाॅर इन सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ क्राप रेज्डयू योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय फसल अवशेष प्रबन्धन पर कृषक जागरूकता गोष्ठी जिला पंचायत सभागार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक गैंसड़ी शैलेष सिंह ‘‘शैलू’’ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने जिला पंचायत परिसर में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बाल एवं पुष्टाहार विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण आजीविका मिशन, नीति आयोग से संबन्धित लगे स्टालों का निरीक्षण किया और उसके बारे में जानकारी प्राप्त किया। उप निदेशक कृषि ने मा0 विधायकों को पुष्प देकर सम्मानित किया।
मा0 विधायक बलरामपुर सदर ने गोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की गयी है। जिसमें कृषि यंत्र, सिंचाई के साधन, बीजों इत्यादि में किसानों को सब्सडी देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी विकास खण्डों में किसान गोष्ठी का आयोजन जिला प्रशासन के नेतृत्व में कर शासन की योजनाओं को धरातल पर लाकर किसानों को स्वालंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान भाई लगे स्टालांे पर जाये और कृषि से संबन्धित समस्त योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और वैज्ञानिक विधि से खेती किसानी करें, जिससे कम लागत में अधिक उपज प्राप्त किया जा सके।
मा0 विधायक गैसड़ी शैलेष सिंह शैलू’’ ने गोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा कि किसान भाई फसल कटाई के बाद फसल अवशेष को खेतों में न जलायें। फसल अवशेष खेतों में जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति क्षीण होती है तथा फसल का अवशेष जलाने पर रासायनिक क्रियाओं से पर्यावरण को तेजी से नुकसान पहुॅचाता है, फसल अवशेष को जलाने से जड़, तना, पत्तियों में संचित लाभदायक पोषण तत्व नष्ट हो जाता है। फसल अवशेष जलाने से लाभदायक मित्र कीट जलकर मर जाते है। जिसके कारण वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य धरा-खेत हरा। मा0 विधायक उतरौला ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाया जाए। कोई भी किसान सरकार की योजनाओं से वंचित न रहें। गोष्ठी कार्यक्रम में किसान भाइयों को मसूर का बीज मा0 विधायकों द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में मा0 विधायक सदर पल्टूराम, विधायक गैंसड़ी शैलेष सिंह ‘‘शैलू’’, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, जिला मंत्री वृजेन्द्र तिवारी, उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व किसान बन्धु उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know