अम्बेडकर नगर
 जिले के जाने माने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि चित्रकार व बांसुरी वादक आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार मुकेश प्रजापति मधुर को 
हिमाचल प्रदेश की अखिल भारतीय सृजन सरिता परिषद् ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए सम्मान पत्र और सम्वेदना की वीथियों में पुस्तक डाक द्वारा आवास पर भेजा। सृजन सरिता परिषद् के सम्पादक डॉo विजय कुमार पुरी और मोहन मुरारी शर्मा निखिल प्रकाशन के निदेशक ने।आपके बता दें कि मुकेश प्रजापति मधुर का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। देशभर से 109 कवियों की रचनाएं और कवियों का परिचय संवेदना की वीथियों में पुस्तक में प्रकाशित हुई हैं। जिसमें जिले के मशहूर कवि चित्रकार व बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति जी की कविताएँ और परिचय प्रकाशित है। पेंटिग और बांसुरी वादन के साथ साथ मुकेश प्रजापति मधुर साहित्यिक क्षेत्र में मुक्तक, कविताएँ और ग़ज़लों का सृजन करते रहते हैं। साहित्य के क्षेत्र में - राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान बस्ती , बेकल उत्साही सम्मान प्रयागराज, प्रगतिशील लेखक संघ सम्मान अम्बेडकर नगर, शब्द सुमन सम्मान लखीमपुर खीरी। आदि जनपदों में सम्मानित किये जा चुके है। इस मौके पर महावीर प्रसाद वर्मा, समाज सेवी अंशू बग्गा, धर्मवीर बग्गा, अनुराग सिंह, ज्ञानेश्वर मौर्य, रामसिंह यादव, पवन जायसवाल, ईश्वर दयाल जायसवाल, डाo केoपीoराय, वीरेन्द्र त्रिपाठी, अरूण नागर, बैतुल्लाह आदि लोगों नें बंधाई दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने