हर्ष और उल्लास के साथ हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक 
-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*--*-**

सादुल्लानगर 
प्रथम तिलक बसिष्ट मुनि कीन्हा।
. पुनि सब बिप्रन्ह आयसु दीन्हा॥
सुत बिलोकि हरषीं महतारी। 
बार बार आरती उतारी॥

संवादसूत्र : नगर में आदर्श श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में आज मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने अहंकारी, अत्याचारी रावण का नाश कर 14 वर्ष का वनवास बिताकर अयोध्या लौटे,भरत, शत्रुहन सहित सभी अयोध्या वासियों ने उनका फूल मालाओ से स्वागत किया, इसके उपरांत गुरु वशिष्ठ कि आज्ञानुसार  मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का राजतिलक कर राज्याभिषेक किया गया। 
पूरा पांडाल श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा.. जय श्रीराम..जय श्रीराम के नारे से सभी नगर वासियों और क्षेत्रवासियों  का मन प्रफुल्लित हो गया...
 इस अवसर पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष माननीय श्री रमेश चंद तिवारी जी ने सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के राज्याभिषेक की ढेर सारी बधाइयां दी और कहा कि हमें भगवान श्री राम आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए और उनके बताए हुए सन्मार्ग पर चलना चाहिए । 
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन  महामंत्री  दीपचंद जयसवाल जी ने किया और मुख्य अतिथि के रुप में समाजशास्त्री श्री शिव कुमार सक्सेना जी एवं विनोद मिश्रा(बब्बू जी)को आमंत्रित किया गया।  कमेटी के महामंत्री दीप चंद जयसवाल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया,साथ ही साथ रामलीला मंचन के सभी कलाकारों को भी माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र पहनकर उनका सम्मान किया गया,  कार्यक्रम के अंत में फल, फूल, लड्डू, मिष्ठान इत्यादि का वितरण किया गया.. इस अवसर पर श्री हनुमान जी मंदिर पोखरा संरक्षण संस्था एवं आदर्श श्री रामलीला समिति के रीढ़ स्तंभ रहे आदरणीय स्वाo राम नरेश मिश्रा  जी,रामविलास गुप्ता जी, श्री अंबिका प्रसाद गुप्ता जी, श्री बड़कऊ गुप्ता जी इत्यादि जो आज हमारे बीच नहीं है उन सभी को दो  मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.. इस अवसर पर बाजार के तमाम संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे इसमें
रमेश चंद्र तिवारी
 भाजपा के वरिष्ठ नेता,बहरैची प्रसाद गुप्ता, पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष दीपचंद  जयसवाल ,विष्णु गुप्ता, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, दिनेश गुप्ता कोषाध्यक्ष ,प्रेम चंद्र सोनी,जग प्रसाद गुप्ता,अवधेश कुमार गुप्ता,राम लोटन गुप्ता,राम बहोर बर्मा, ज्ञान चंद सोनी, सुरेश गुप्ता पप्पू, शिवकुमार कल्लू गुप्ता, राजन गुप्ता ,सोनू गुप्ता, बब्लू गुप्ता ,निलेश गुप्ता,अंटू गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा संजय चौरसिया, संतोष गुप्ता, आकाश गुप्ता, आशीष गुप्ता, लल्लू गुप्ता, गामा भारती ,एवं क्षेत्र के पत्रकार बंधु   सम्मिलित हुए। 

उमेश चन्द्र तिवारी 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने