अंबेडकर नगर जिले के
 आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर सराय में बीते दिनो हुए दुष्कर्म के प्रकरण में भीम आर्मी ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया था, तहसील आलापुर का घेराव करने पहुचे भीम आर्मी के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर जम के तांडव किया, कभी पुलीस दौड़ लगाती दिखी तो कभी नेता जी ,बाबद पुलिसिया कार्यवाही हुई, इस प्रकरण में कई कार्यकर्ताओ एवम पदाधिकारियो पर मुकदमा दर्ज हुआ था, वापस मैदान में लौटे नेता जी पूरे दल-बल के साथ रामपुर सराय जा पहुँचे, पूर्व नियोजित कार्यक्रम में पहुचे भीम आर्मी के नेता का गांव में स्वागत किया गया, कार्यक्रम की पूरी तैयारी के लिऐ समर्थित नेताओं एवम गणमान्यो को न्योता भी भेजवाया गया , नेता जी ने कैमरे के सामने अपनी दिल की बात रख दी, नेता जी ने कहा कि *हम चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में हैं, जन समर्थन हमारे साथ है, मैं किसी मुकदमे से नही डरता, मुकदमा हमारे ऊपर हुआ था, आज सभी इसका परिणाम देख रहे हैं।           
आप की नज़र
जनसमर्थन की तलाश सभी राजनीतिक दलों को होती है, जनता का हमदर्द बन कुछ प्रतिनिधि हर बार जनता को बरगला कर उन्हें फिर कतार में खड़ा कर दिया जाता है, जहा पूरे कार्यकाल उनका नंबर नही आता, कभी किसी रूप में तो कभी किसी रूप में राजनीतिक गलियारा रंग-बिरंगा होता रहता है, बाद में सफेद चादर ओढ़े मतदाता अपने मालिक की तलाश में दर-बदर भटकते नज़र आते है । 

 विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने