जरूरत पड़ने पर आरोपियों पर लगेगा   रासुका - एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार

रेप पीडि़ता के परिजनों से मिलने बलरामपुर पंहुचे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार 

आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन

बलरामपुर /रविवार  दिनांक 4 अक्टूबर को  जनपद बलरामपुर के   मझौली गैसड़ी में हुई घटना के संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा जनपद बलरामपुर का दौरा किया गया । इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा ग्राम मझौली गैसड़ी जाकर पीड़ित परिवार से मिला गया तथा आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। 

अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। इसके उपरांत अपर मुख्य सचिव गृह व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा तुलसीपुर चीनी मिल स्थित सभागार में प्रेस वार्ता किया गया । प्रेस वार्ता में अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर उनके व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर उनको हर संभव मदद का दिलासा दिया गया व आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है । 

अपर मुख्य सचिव  ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा । व कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। प्रेस वार्ता में  एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट है कि पीड़िता साथ बेहद क्रूरता की गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर रासुका लगाई जाएगी व आरोपियों के विरुद्ध  सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, एडीएम अरुण कुमार शुक्ल,अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, एसडीएम तुलसीपुर , सीओ तुलसीपुर अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित रहे।



हिन्दिसंवाद के लिए उमेश चन्द्र तिवारी बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने