*खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा दिया गया काजू , पिस्ता व दूध का नमूना*
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडे ने बताया कि नवरात्रि पर्व में सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज भारतेंदु किराना स्टोर से काजू सांवरिया ब्रांड एवं पिस्ता का नमूना संग्रह किया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रयोगशाला से रिपोर्ट पर प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में खाद सुरक्षा टीम द्वारा खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस व पंजीकरण प्राप्त करने के पश्चात ही खाद्य व्यवसाय करने का निर्देश दिया गया अन्यथा की दशा में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा खाद्य व्यवसायियों को वितरित किए जा रहा है खाद्य पदार्थों के बिल व कैसमेमो संरक्षित रखने, खाद्य पदार्थों पर बेस्ट बिफोर की तिथि अंकित करने, बेस्ट बिफोर बीते खाद्य पदार्थों को अलग रखने व साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया।
खाद्य सुरक्षा टीम में लालमणि यादव, बागीशमणि त्रिपाठी, सत्यवीर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know