मीरजापुर) : हलिया विकास खंड क्षेत्र के प्रसिद्ध गड़बड़ाधाम में शारदीय नवरात्र के अष्टमी व नवमी पर्व पर शनिवार की सुबह से ही महागौरी स्वरूप का दर्शन करने के लिए जिले सहित मध्य प्रदेश से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। कोविड-19 के मद्देनजर गर्भगृह का कपाट बंद रहा। इसके कारण झांकी से श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर शीश नवाया।
नवरात्र के अष्टमी व नवमी तिथि पर भोर से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। मंदिर किनारे स्थित सेवटी नदी में काफी संख्या में श्रदलुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर मां के दरबार पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। पर्व होने के कारण धाम परिसर ढोल, नगाड़ा और जयकारे से गूंजता रहा। कुछ दंपतियों ने सत्यनारायण भगवान की कथा का भी श्रवण किया। भक्तों ने माला फूल, नारियल चुनरी, मिष्ठान, हलवा पूड़ी मां के चरणों में चढ़ाकर मत्था टेक अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। वही मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ल सीटीवी कैमरे से श्रद्धालुओं की निगरानी करते रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know