विकासखण्ड इटियाथोक  अन्तर्गत ऐतेहासिक मन्दिर तिर्रमनोरामा  मंदिर के पुजारी को लगी गोली घायल 

 *गोण्डा इटियाथोक* // 
 तिर्रेमनोरमा ग्राम सभा स्थित प्राचीन  मंदिर के पुजारी के कंधे में लगी गोली
 
थाना इटियाथोक के अन्तर्गत 
तिर्रमनोरामा मन्दिर के पुजारी को गाँव के लोगों द्वारा ही गोली मारने का प्रकरण प्रकाश मे आया है ।
 दो के पकड़े जाने की जानकारी है वही अन्य  अपराधी अभी फरार हैं  । घायल पुजारी का इलाज गोन्डा जिला चिकित्सालय में चल रहा था लेकिन गंभीरता देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है । 
प्राप्त सूचना के अनुसार पुजारी पर  हमला मंदिर से लगी सैकड़ों बीघे जमीन के विवाद को लेकर लग रहा है ।  
मंदिर के महंत ने कुछ दिन पहले थानाध्यक्ष इटियाथोक को फोन कर मंदिर क्षेत्र मे स्वयं के जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की बात की थी । 
विगत शनिवार- रविवार की रात लगभग दो बजे पुजारी पर बंदूक से विपक्षियों ने हमला कर दिया । जिससे उन्हें काफी चोट आयी । 
पीड़ित के अनुसार भू माफियाओ के आंख मे मै किरकिरी बना हुआ हूँ ।  मुझे रास्ते से हटाना चाह रहे हैं । इसीलिए  गोली से हमला कर दिया गया । वहीं कुछ स्थानीय लोग इसे दूसरे एंगल से देखते हुए इसे एक बड़ी साजिश से इनकार नही कर रहे हैं ।  हमलावर  मंदिर के महंत को मारने के नियत से आये थे  या नही ये बताना मुश्किल है । लेकिन जिन्हें इस मामले मे आरोपी बनाया गया है वे ज्यादातर बिल्कुल निर्दोष हैं ।स्थानीय लोगों ने मामले को काफी चर्चित और बड़ा बताते हुए कहा कि हम सब कुछ नही बोल सकते मेरा नाम मत लिखिए ।  लेकिन पुजारी जी कि गतिविधियां भी काफी  संदिग्ध लग रही है । कुछ दिनों पूर्व इस सम्पत्ति के मालिकाना हक के लिए पुजारी ने काफी भाग दौड़ किया था । कुछ स्थानीय लोग जो दूसरे पक्ष के हैं वो पुजारी से मिल कर राजनैतिक लाभ के लिए एक बड़ा साजिश रचने मे लगे थे । फिलहाल मामला काफी संवेदनशील है लेकिन इसे पूरा जमीनी विवाद ही कहा जा सकता है । ईश्वर पुजारी को स्वस्थ करें । लेकिन प्रसाशन को इस मामले मे काफी गंभीरता से जाँच करनी चाहिए । और इस मंदिर के लिए उचित वेवस्था होनी चाहिए । 
 

✍🏻| इटियाथोक से न्युज रिपोर्टर
          *रोहित कुमार शुक्ला*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने