*किसानों के हितेषी स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस मनाने जा रहे किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर रोका तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में  किया चक्काजाम* ।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी से D.S.P दिल्ली पुलिस से फोन पर बातचीत करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश अनुसार धरना समाप्त किया गया

*प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के नाम किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा*
_____________________ 
आज स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी के जनम दिवस पर किसानों ने उनके समाधि स्थल पर एक महापंचायत क़ा आयोजन  करने जा रही थी। लेकिन सरकार की किसानों के प्रति दमनकारी नीतियों ने अपने प्रिय नेता का जन्म दिवस मनाने से भी भारी पुलिस बल के द्वारा रोक दिया। 
भारतीय किसान यूनियन के 

*राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावत जी  को 24 घंटे पहले ही नजरबंद कर दिया गया* आज किसान सरकार की नीतियों के कारण बहुत ही व्यथित है । पूरे देश में जिस प्रकार किसान आत्महत्या कर रहा है उससे लगता है कि कृषि प्रधान देश में किसानों की हालत कितनी बदतर है । किसानों की सुध लेने वाला इस सरकार में कोई नहीं है।
*इस अवसर पर किसानों के नेता श्री ऋषि पाल अम्बवता जी ने अपने संदेश में कहा कि हमारे लाल बहादुर शास्त्री जी जैसा किसानों औऱ गरीबों के सोचने वाला कोई औऱ नेता नहीं* । 

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष *पं. सचिन शर्मा जी* ने कहां कि 75 साल से देशभर में किसानों का शोषण किया जा रहा है भाजपा सरकार से उम्मीद थी कि वह किसानों के हित में कुछ अच्छे कदम उठाएगी लेकिन आज के समय में किसान वोट देकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है ।

और कहां कि आज केंद्र सरकार विश्व व्यापार संगठन के निर्देश पर व्यापारियों के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार करा रही है इसमें किसानों के हितों की पूरी तरह अनदेखी की गई है देशभर के किसानों में तीनों अध्यादेशों को लेकर भारी रोष है उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार तीनों अध्यादेशों को वापस नहीं लेती या उनमें किसानों के हित के लिए संशोधन नहीं करती तो पूरे देश के किसान देशभर में बड़ा आंदोलन करेंगे।

*हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ऋषि पाल अंबावता जी* ने अपने संदेश में किसानों के हित की कई माँग रखी जिसमे से प्रमुख रूप से-

हाथरस में किसान की बेटी के साथ जो दरिंदों ने जो घटना अंजाम दिया है उन दरिंदों को फांसी दी जाए और एक करोड़ पर पीड़ित परिवार को दिए जाएं

बुजुर्ग किसानों कि 5000/ पेंशन हो ।  
बिजली कि बढ़ी हुई दर वापस हो । 
किसान कि फसल कि लागत क़ा 50%लाभ मिलना चाहिए ।
स्वामी नाथन आयोग की सिफारस लागू हों 
किसानों को ट्यूबवेल पर जो मीटर लगाए गए हैं वह तत्काल हटाए जाएं

किसानों के बच्चों कों मुफ्त शिक्षा दी जाये । 
किसानों  कि खेती को उध्योग क़ा  दर्जा मिलना चाहिए । 
किसानों कों बिना ब्याज क़ा लोन मिलना चाहिए । 

किसानों की रुकी हुई गन्नों की पेमेंट की जाए
किसानों के बढ़े हुए बिजली के बिल माफ किए जाएं

आदि मांगों को सरकार स्वीकार करे । अन्यथा किसान देश भर मै जेल भरो आन्दोलन करेंगे । 

इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू उत्तराखंड (प्रदेश अध्यक्ष) विकास सिंह सैनी प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव सिंगल
प्रदेश संगठन मंत्री संजीव तेवतिया मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष शाहआलम बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बिन्नू अधाना गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अमित कसाना मेरठ जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुर्जर पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष योगेश हसनपुरिया नितिन मोदी जिला उपाध्यक्ष बुलन्दशहर,महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन चौधरी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष चित्रा वर्मा महिला मोर्चा पूजा वर्मा मेरठ मंडल युवा अध्यक्ष सोनू तेवतिया मंडल युवा  महा  सचिव मोनू तेवतिया प्रवीण इंजीनियर राजेश तंवर सुमित प्रधान जितेंद्र कसाना नवीन कसाना आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे
 
*पं. सचिन शर्मा* 
*(प्रदेश अध्यक्ष)* 
*भारतीय किसान यूनियन (अ)*
*M.8826505100*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने