बलरामपुर /महात्मा गाँधी जी इस देश की आत्मा है गाँधी के बिना भारत की चर्चा अधूरी है उक्त बातें आज केएसबी  वेलफेयर सोसायटी बलरामपुर के 
प्रबंधक राजू शाह ने मुख्यालय पर गाँधीजी की प्रतिमा स्थापना की माँग के लिए  ज्ञापन देते वक्त कहीं । 
बताते चलें आज जिलाधिकारी बलरामपुर को दिये एक माँग पत्र के माध्यम से कमेटी के पदाधिकारियो ने गाँधीजी की प्रतिमा आवश्यक बताया ।  अपने माँग पत्र मे कमेटी ने  मांग किया है कि बलरामपुर शहर  मै राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की एक भी प्रतिमा नहीं है । जबकि ये जरूरी है कि शान्ति के प्रतीक महात्मा जी कि प्रतिमा अवश्य हो । कमेटी ने कहा कि प्रशासन जगह चिन्हित करें गाँधीजी की प्रतिमा जरूर स्थापित की जय । गाँधीजी की प्रतिमा मे लगने वाले व्यय को  टीम KSB वेलफेयर सोसायटी उठाऐगी । 
इस मौके पर प्रबंधक/अध्यक्ष राजू शाह ने कहा की लोगो को 26 जनवरी, 15 अगस्त, गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय त्योहारों पर देश के शान्ति दूत को माल्यार्पण हेतु भटकना पड़ता है ।  और प्रोग्राम करने मे भी  दिक्कत आती हैं ।  जिलाधिकारी से अनुरोध किया  है की बलरामपुर शहर मे एक गाँधीजी की प्रतिमा लगाने की अनुमत  प्रदान करे। 
जिलाध्यक्ष ललित पासवान, महासचिव डा समसुद्दीन,  प्रभारी इमरानअहमद खान, उपाध्यक्ष राजू शाह , जवैलर कमर अफरोज', अरमान रजा , शेरे रजा, शशि भूषण शुकल ,रामफेरन, 
शिवम गुप्ता, दददन मिश्रा 
अमानुल्लाह खान,सुहेल खान
 मेहताबआलम , इरफान, 
 नफीस अहमद ,अब्दुल हमीद सहित  दर्जनों लोग शामिल रहे


उमेश चन्द्र तिवारी 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने