उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग द्वारा विगत 05 अक्टूबर से मनाये जा रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं मुख्य विकास अधिकारी के सहयोग दूसरे दिन ब्लाॅक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा नशे की हालत में वाहन न चलायें के प्रति ग्राम प्रधानों/पंचायत सचिवों को जागरूक किया गया तथा उन्हें सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति शपथ दिलाई गई। नशे की हालत में वाहन न चलाये जाने के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।

     यह जानकारी परिवहन आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक, यूपीएसआरटीसी श्री धीरज साहू ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश भर में प्रवर्तन दलों द्वारा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्मेट व सीट-बेल्ट के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में एआरटीओ प्रवर्तन तथा पीटीओ द्वारा दुपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट के पहनने के बारे में लोगों को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

     श्री धीरज साहू ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन कल स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में आॅनलाइन टाॅस्क दिया जायेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सहयोग  से विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से समन्वय कर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर आधारित विभिन्न प्रकार की आॅनलाइन एक्टीविटीज कराई जाएगी। इसमें निबन्ध लेखन स्वरचित कविताएं, कोलार्ज, पोस्टर, पेंटिंग, स्केचिंग, ई-कार्ड, स्लोगन, क्विज एवं रंगोली आदि प्रमुख रूप से शामिल है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने