बलरामपुर।

*संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ।*

*जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस उस्मानिया इण्टर काॅलेज उतरौला परिसर में एसडीएम उतरौला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ-*

*संपूर्ण समाधान दिवस में जनपद के समस्त तहसीलों में कुल 160 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें  अधिकारियों द्वारा 12 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।* 
कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुये संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तीनों तहसीलों में किया गया। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उस्मानियां इण्टर काॅलेज उतरौला परिसर में एसडीएम उतरौला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग व सभी को मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करते हुये संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम द्वारा फरियादियों की समस्याएं /शिकायतें सुनी गयी।

 एसडीएम ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों का पारदर्शिता के साथ जांचकर सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अतिशीघ्र करने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही समस्त विभागों के अधिकारियों को आइजीआरएस पोर्टल व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आॅनलाइन शिकायतों का समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 61 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया। 02 प्रकरण गंभीरता से शिकायतकर्ता रामफल यादव ग्राम प्रधान मुजैहनी ग्राम सचिवालय का निर्माण कराना चाहते थे। मार्ग संबन्धित विवाद को देखते हुये राजस्व विभाग व पुलिस की टीम बनाकर मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण कराये। शिकायतकर्ता सीताराम कालिंजर ग्रन्ट पंचायत भवन निर्माणाधीन की शिकायत करते हुये बताया कि मानक के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है इसकी जांच करायी जाए। अन्य मामलों का निस्तारण संबन्धित विभाग द्वारा जांच के उपरान्त आॅनलाइन माध्यम से किया जायेगा।

इस अवसर पर एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, तहसीलदार रोहित कुमार मौर्या, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, पीडी अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला पंचायत कार्यकारी अधिकारी अशरफ अली, बीएसए डा0 रामचन्द्र, जिला प्रबोशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, डीपीआरओ नीलेश सिंह, सीबीओ, लघु सिंचाई, समस्त विकास खण्ड अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, चकबन्दी अधिकारी संजय श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह, अन्य पिछड़ा वर्ग अधिकारी, दिव्यांगजन अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी व तहसील के  अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

            तहसील तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस तहसील तुलसीपुर मण्डी समिति में एडीएम अरुण कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। उन्होंने तहसील के संबन्धित समस्त अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतंे सुनने व उनका निस्तारण ससमय करने का निर्देश दिया। तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 58 शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये, जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया।  अन्य शिकायतों का निस्तारण आॅनलाइन माध्यम से किया जायेगा।

 इस अवसर पर एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमाऱ, तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

तहसील बलरामपुर सदर संपूर्ण समाधान दिवस मण्डी समिति बलरामपुर में एसडीएम नागेन्द्र नाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 41 प्रार्थना पत्र दिये गये जिसमें मौके पर 04 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। उन्होंने  प्राप्त प्रार्थना पत्रों का अविलम्ब निस्तारण करने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया।

इस मौके पर एसडीएम बलरामपुर नागेन्द्र नाथ यादव, सीओ सिटी, तहसीलदार शेखआलमगिर व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। 

--------------
आनन्द मिश्रा 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने