गोण्डा
अधिकारी उद्योग विभाग की योजनाओं में अधिकाधिक उपलब्धि लाकर मण्डल को उल्लेखनीय स्थान दिलाएं- आयुक्त
व्यापारियों एवं उद्यमियों में उद्योग स्थापना की जागरूकता के लिए मण्डल स्तर पर आयोजित हो कार्यक्रम- आयुक्त
आयुक्त की अध्यक्षता में उद्योगबन्धु की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव ने मण्डल के सभी जनपदों में उद्योगों की स्थापना व विकास के दृष्टिगत निर्देशित किया है कि मण्डल स्तर पर आगामी दिसम्बर माह में व्यापारियों व उद्यमियों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर विशेष जाागरूकता पैदा की जाय। इस कार्यक्रम में व्यापारियों, उद्यमियों व लीड बैंक प्रबन्धकों के साथ ही साथ मण्डल के सभी जनपदों में उद्योग विभाग के माध्यम से उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को भी आमंत्रित किया जाय ताकि वे उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन से प्राप्त अनुभवों व लाभ से मण्डल में उद्योग स्थापित करने की चाह रखने वाले व्यापारियों व उद्यमियों को अपना अनुभव बता सकें। इसके साथ ही जनपद व मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाली उद्योगबन्धु की बैठकों की कार्यवृत्त शासन को भेजी जाय। यह निर्देश आयुक्त ने आयुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योगबन्धु की बैठक में दिए हैं।
बैठक में आयुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व ओडीओपी व अन्य योजनाओं आदि की गहन समीक्षा करते हुए मण्डल के सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उद्योग विभाग से संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं में उद्यम स्थापित करने वाले व्यक्ति के साथ ही साथ कई लोगों को रोजगार प्राप्त होता है। इसलिए अधिकारी योजनाओं में बैंकों से स्वीकृत आवेदनों पत्रों का आगामी दिसमबर माह तक शत-प्रतिशत वितरण कराकर मार्जिन मनी अवमुक्त कराएं। उन्होंने इस कार्य में विशेष योगदान देनेे के लिए चारों जनपदों के एलडीएम को भी निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि उद्योग विभाग के अधिकारी व्यक्तिगत ध्यान देकर योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि से भी अधिक उपलब्धि अर्जित कराएं ताकि प्रदेश में देवीपाटन मण्डल उल्लेखनीय स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में समस्या आती है तो सम्बन्धित जिलाधिकारी को व उन्हें अवगत कराएं।
बैठक में आयुक्त ने निर्देशित किया कि निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन पत्रों को समय से अपलोड कर दिया जाय ताकि विभागीय कार्यवाही समय से हो सके। उन्होंने जनपद श्रावस्ती के मिनी औद्यौगिक आस्थान इकौना के उच्चीकरण हेतु शेष धनराशि अवमुक्त करने हेतु उनकी ओर से अर्धशासकीय पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं तथा दीपक अग्रवाल इन्डस्ट्रीज खैरा, गोण्डा के प्रकरण में दीपक अग्रवाल से यह पत्र प्राप्त होने पर कि अब उनकी समरूा का समाधान हो गया है, प्रकरण को निक्षेपित कर दिया गया।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत मण्डल के लक्ष्य 175 के सापेक्ष 683 आवेदन पत्र बैंकों को भेजे गए जिसमें बैंकों द्वारा 94 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया और 81 आवेदकों को ऋण वितरण किया गया तथा 53 मामलों में मार्जिन मनी अवमुक्त की गई है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत मण्डल में लक्ष्य 240 के सापेक्ष बैंकों द्वारा 454 आवेदन पत्र भेजे गए जिसमें 90 आवेदन पत्रों पर बैंकों द्वारा स्वीकृति दी गई तथा 46 पर ऋण विततरण की कार्यवाही हुई तथा 17 मामलों में मार्जिन मनी अवमुक्त हुई है। ओडीओपी योजनान्तर्गत मण्डल के लक्ष्य 160 के सापेक्ष 256 आवेदन बैंकों को भेजे गए जिसमें 32 पर स्वीकृति व 19 आवेदन पत्रों में ऋण वितरण की कार्यवाही हुई है।
बैठक में लीड बैंक प्रबन्धकों द्वारा सुझाव दिया गया कि आवेदन पत्रों को पूर्ण करके ही भेजा जाय ताकि समयबद्ध कार्यवाही हो सके और ऋण वसूली में बैंकांे को सहयोग भी किया जाय। इस पर संयुक्त निर्देशक उद्योग देवीपाटन मण्डल ने उद्योग विभाग के अधिकारियों की ओर से बैंकों को पूरा सहयोग प्रदान करने को कहा गया।
बैठक में जेडी उद्योग एचपी सिंह, ज्वाइन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर डीपी सिंह, आरएम यूपीसीडा, परिक्षेत्रीय अधिकारी ग्रामोद्योग, चीफ इन्जीनियर विद्युत रामस्वरूप, उपायुक्त उद्योग अश्वनि कुमार, एलडीएम दशरथी बेहरा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित सहित मण्डल के जनपदों के एलडीएम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी व उपायुक्त उद्योग उपस्थित रहे।
व्यापारियों एवं उद्यमियों में उद्योग स्थापना की जागरूकता के लिए मण्डल स्तर पर आयोजित हो कार्यक्रम- आयुक्त
आयुक्त की अध्यक्षता में उद्योगबन्धु की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव ने मण्डल के सभी जनपदों में उद्योगों की स्थापना व विकास के दृष्टिगत निर्देशित किया है कि मण्डल स्तर पर आगामी दिसम्बर माह में व्यापारियों व उद्यमियों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर विशेष जाागरूकता पैदा की जाय। इस कार्यक्रम में व्यापारियों, उद्यमियों व लीड बैंक प्रबन्धकों के साथ ही साथ मण्डल के सभी जनपदों में उद्योग विभाग के माध्यम से उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को भी आमंत्रित किया जाय ताकि वे उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन से प्राप्त अनुभवों व लाभ से मण्डल में उद्योग स्थापित करने की चाह रखने वाले व्यापारियों व उद्यमियों को अपना अनुभव बता सकें। इसके साथ ही जनपद व मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाली उद्योगबन्धु की बैठकों की कार्यवृत्त शासन को भेजी जाय। यह निर्देश आयुक्त ने आयुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योगबन्धु की बैठक में दिए हैं।
बैठक में आयुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व ओडीओपी व अन्य योजनाओं आदि की गहन समीक्षा करते हुए मण्डल के सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उद्योग विभाग से संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं में उद्यम स्थापित करने वाले व्यक्ति के साथ ही साथ कई लोगों को रोजगार प्राप्त होता है। इसलिए अधिकारी योजनाओं में बैंकों से स्वीकृत आवेदनों पत्रों का आगामी दिसमबर माह तक शत-प्रतिशत वितरण कराकर मार्जिन मनी अवमुक्त कराएं। उन्होंने इस कार्य में विशेष योगदान देनेे के लिए चारों जनपदों के एलडीएम को भी निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि उद्योग विभाग के अधिकारी व्यक्तिगत ध्यान देकर योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि से भी अधिक उपलब्धि अर्जित कराएं ताकि प्रदेश में देवीपाटन मण्डल उल्लेखनीय स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में समस्या आती है तो सम्बन्धित जिलाधिकारी को व उन्हें अवगत कराएं।
बैठक में आयुक्त ने निर्देशित किया कि निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन पत्रों को समय से अपलोड कर दिया जाय ताकि विभागीय कार्यवाही समय से हो सके। उन्होंने जनपद श्रावस्ती के मिनी औद्यौगिक आस्थान इकौना के उच्चीकरण हेतु शेष धनराशि अवमुक्त करने हेतु उनकी ओर से अर्धशासकीय पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं तथा दीपक अग्रवाल इन्डस्ट्रीज खैरा, गोण्डा के प्रकरण में दीपक अग्रवाल से यह पत्र प्राप्त होने पर कि अब उनकी समरूा का समाधान हो गया है, प्रकरण को निक्षेपित कर दिया गया।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत मण्डल के लक्ष्य 175 के सापेक्ष 683 आवेदन पत्र बैंकों को भेजे गए जिसमें बैंकों द्वारा 94 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया और 81 आवेदकों को ऋण वितरण किया गया तथा 53 मामलों में मार्जिन मनी अवमुक्त की गई है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत मण्डल में लक्ष्य 240 के सापेक्ष बैंकों द्वारा 454 आवेदन पत्र भेजे गए जिसमें 90 आवेदन पत्रों पर बैंकों द्वारा स्वीकृति दी गई तथा 46 पर ऋण विततरण की कार्यवाही हुई तथा 17 मामलों में मार्जिन मनी अवमुक्त हुई है। ओडीओपी योजनान्तर्गत मण्डल के लक्ष्य 160 के सापेक्ष 256 आवेदन बैंकों को भेजे गए जिसमें 32 पर स्वीकृति व 19 आवेदन पत्रों में ऋण वितरण की कार्यवाही हुई है।
बैठक में लीड बैंक प्रबन्धकों द्वारा सुझाव दिया गया कि आवेदन पत्रों को पूर्ण करके ही भेजा जाय ताकि समयबद्ध कार्यवाही हो सके और ऋण वसूली में बैंकांे को सहयोग भी किया जाय। इस पर संयुक्त निर्देशक उद्योग देवीपाटन मण्डल ने उद्योग विभाग के अधिकारियों की ओर से बैंकों को पूरा सहयोग प्रदान करने को कहा गया।
बैठक में जेडी उद्योग एचपी सिंह, ज्वाइन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर डीपी सिंह, आरएम यूपीसीडा, परिक्षेत्रीय अधिकारी ग्रामोद्योग, चीफ इन्जीनियर विद्युत रामस्वरूप, उपायुक्त उद्योग अश्वनि कुमार, एलडीएम दशरथी बेहरा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित सहित मण्डल के जनपदों के एलडीएम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी व उपायुक्त उद्योग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know