उतरौला(बलरामपुर)
विकासखंड उतरौला अंतर्गत ग्राम सभा रमवापुर से पनवापुर, रमवापुर खुर्द, राजपुर, तकिया, अल्लीपुर, भगना, महुआ नंद महरा, सहित दर्जनों गांव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग जगह-जगह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गया है। पिछले दिनों हुए बरसात का पानी अभी तक गड्ढों में भरा हुआ है। राहगीरों को आवागमन में काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है। साइकिल, मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा सवार राहगीर अकसर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि इसी रास्ते से शव की मिट्टी एवं दाह संस्कार के लिए लोगों को गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ता है। जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश पांडे, विश्वनाथ पांडे, अशोक पांडे, ननकन, आजम शाह ,मोहम्मद नबी, मोहम्मद लकी, अकबाल अहमद, असगर अली, शंकर सोनी, पप्पू जायसवाल, गया प्रसाद आदि ने संपर्क मार्ग को बनाए जाने की मांग की है।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने