अंबेडकरनगर: आधार बनवाने के लिए पूरे जिले में जबर्दस्त मारामारी है। भोर से ही लोग पोस्ट आफिस और बैंक के बाहर लाइन में लग रहे हैं लेकिन इनमें से आधे लोगों का भी न आधार में संशोधन हो पा रहा है न ही नया बन रहा है।स्कूल में बच्चे का नाम लिखाना हो या बैंक में खाता खुलवाना, हर जगह आधार कार्ड जरूरी है। ऐसे में इसे बनवाने के लिए डाकघर एवं बैंकों के बाहर लोगों को भोर में ही कतार लगानी पड़ रही है। अकबरपुर नगर स्थित प्रधान डाकघर, पुरानी तहसील स्थित पंजाब नेशनल बैंक व सेंट्रल बैंक के सामने सोमवार को इसी तरह का नजारा दिखा। यहां आधार कार्ड बनवाने से पहले फार्म लेने के लिए भी एक दिन पहले लाइन लगानी पड़ती है। डाकघर पर लाइन में खड़े रवि कुमार, जमुनीपुर से आए शिव प्रसाद, रुचि आदि ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी परेशानी हो रही है। पहले जनसेवा से आसानी से बन जाता था, लेकिन जब से बैंक व डाकघर में बनने लगा, तब से बहुत परेशानी हो रही है। कर्मचारियों की लापरवाही और इंटरनेट खराब होने से कई दिन चक्कर लगाना पड़ता है।

हिंदी संवाद के लिए विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने