गोण्डा डेस्क //हिन्दी संवाद न्यूज़ /कर्नलगंज के भाजपा विधायक और जिले के कद्दावर नेता अजय प्रताप सिंह लल्ला भईया ने अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा से इन्हें तत्काल बर्खास्त करने ।  इनके सम्पत्ति की ib द्वारा जाँच कराये जाने की माँग अपने दो पृष्ठीय  लेटर पैड पर की है ।
विधायक के अनुसार थानाध्यक्ष प्रकर रहे हैं प्रदेश सरकार की छवि खराब ।   
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोण्डा के विधानसभा कर्नलगंज भाजपा विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया ने एसपी गोण्डा को थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के खिलाफ एक पत्र के माध्यम से कार्यवाही की माँग की है । पत्र मे विधायक ने कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र मे तैनात प्रभारी निरीक्षक परसपुर सुधीर कुमार सिंह क्षेत्र मे लूट खसोट , घूसखोरी,भ्रष्टाचार और अपने खराब कृत्य से वर्तमान सरकार को बदनाम करने पर तुले हैं । 
इन्हें अनिवार्य स्वैक्षिक सेवानिवृत्त दे दी जाए । क्यूंकि उक्त दरोगा हर अनैतिक कार्यों मे पूरी तरह लिप्त है।  इनको तत्काल हटा कर इनके खिलाफ सख्त जाँच कराया जाए । विधायक ने अपने पत्र मे माँग की  है कि उक्त थानाध्यक्ष क्षेत्र मे हो रहे अवैध खनन , भ्रस्टाचार घूसखोरी , थाने मे आने वाले हर तरह के फरियादियों से धन उगाही करना , पीड़ितों का पक्ष ना सुनना ,सार्वजनिक स्थलों पर खुले आम  अवैध मांसबिक्री केंद्रों के संचालकों से हफ्ता लेना , अवैध हरी लकड़ी कटान मे कमीशनखोरी, बिना लाइसेंस के आरा मिलों का संचालन करवाना , टैक्सी स्टैंड से वसूली , अवैध शराब बिक्री करवाने सहित अन्य कई गंभीर आरोपों मे सीधे संलिप्त हैं । जिससे ब्रस्टचार बढ़ रहा है ।  विधायक लल्ला भईया ने पुलिस अधीक्षक से ऐसे भ्रष्ट थानाध्यक्ष के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही करते हुए इन्हें स्वैच्छिक रिटायर करते हुए विभागीय जाँच की माँग की है । विधायक के थानाध्यक्ष के खिलाफ इस दो पृष्ठीय पत्र के बुधवार से सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का बजार जोरों पर है । कि जब भाजपा के विधायक का आरोप इस कदर का है तो वास्तव मे स्थिति काफी भयावह हो चली है । वहीं इस संबंध मे थानाध्यक्ष परसपुर सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि ये सारे आरोप निराधार हैं मै अभी कोरोना से कोरेनटीन रहा हूँ । मुझपर गलत आरोप लग रहे हैं । 

अरविंद कुमार पाण्डेय 
गोंडा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने