लखनऊ: 15 अक्टूबर, 2020
अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा, श्रीमती मोनिका एस० गर्ग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में आज 15 अक्टूबर, 2020 को प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ‘‘विश्व हाथ धुलाई दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। प्रदेश के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा पूरे दिन स्वच्छता कार्यक्रम के आयोजन किये गये। समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पोस्टर, स्लोगन, कहानी/लेख प्रतियोगिता का आयोजन करके उत्कृष्ट प्रविष्टियों वाले छात्र को पुरस्कृत किया गया।
निदेशक उच्च शिक्षा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विश्व हाथ धुलाई दिवस के विषय ‘सभी के लिए हाथ स्वच्छता’ के अनुरूप उच्च शिक्षा से जुड़े संस्थानों द्वारा शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को जोड़ते हुए वेबीनार के माध्यम से बैठकों का आयोजन किया गया। कोविड-19 के दृष्टिगत हाथ धुलाई के सही तरीकों को व्यापक स्तर पर प्रचारित करते हुए एक जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से प्रातः 10ः00 से 11रू00 तक समस्त राज्य विश्वविद्यालयों एवं उनके सहयोगीध् संबद्ध महाविद्यालयों में हाथ स्वच्छता एवं हाइजीन से जुड़े विभिन्न विषयों पर वेबिनार आयोजित किए गए। वेबीनार में विषय विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा प्रतिभागियों को सामान्य स्वच्छता विशेषकर हैंड हाइजीन के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न संचारी रोगों से बचाव में इनकी उपयोगिता तथा महत्ता से अवगत कराया गया। मध्यान्ह 12ः00 से 1ः00 बजे के मध्य महाविद्यालयों द्वारा विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल ओं का उपयोग करते हुए छात्रों एवं अभिभावकों के हितार्थ कार्यक्रम आयोजित किए गए अपराहन 2ः00 से 4ः00 बजे तक विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता कहानी तथा लेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know