भारी अव्यवस्था के बीच अधिवक्ताओ का नई कचहरी मे शिफ्ट होना (जिला व सत्र न्यायालय भदोही) | आज अधिवक्ता भाईयो और वादकरियो को नई कचहरी मे न तो पेयजल की व्यवस्था है न ही महिला पुरुष शौचालय की I अधिवक्ताओ और वादकरियो को काफ़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है | अधिवक्ता भाईयो को कोविद 19 की वाजह से वैसे ही आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा था वावजुद नये जगह कचहरी शिफ्ट होने पर आधिवकता कैम्पस मे अपने-अपने बैठने के लिये जगह बनाने को लेकर अधिवक्ताओ द्वारा गड्ढे मे मिट्टी पाटने टीन सेड लगने काफ़ी पैसे खर्च करने पड़ रहे है एक अनुमान के अनुसार कम से कम 1000 ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी @ Rs. 500/- = 500,000/- खर्च किया गया होगा |
अधिवक्ता कैम्पस मे किसी किसी अधिवक्ता को तो 10 से 15 ट्रॉली मिट्टी पाटनी पड़ रही है प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण तो करवा दिया गया है लेकिन अभी कुछ और पौधे लगानें की जरुरत है डी बी ए के वर्तमान पदाधिकारियो के प्री प्लानिंग न होने की वाजह से ऐसी स्थीति माना जा सकता है फिलहाल हम सभी अधिवक्ता मननीय जिला जज महोदय से यथोचित पेयजल शौचालय आदि की व्यवस्था की आशा रखते है | अधिवक्ता श्री विजय मिश्र ने प्रशासन से उचित कार्यवाही करने की मांग की है जिससे अधिवक्ताओं और वादियों को आधारभूत सहूलियत मिल सके |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know