अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर में कल विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रान्त द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग असोक स्मारक पीजी कालेज कार्यक्रम संपन्न हुआ। आपको बताते चलें कि
जिसमे जिले के पांचों तहसीलो के कुल 17 स्थानों से प्रमुख दायित्वधारीयों एवं कार्यकताओं सहित कुल 185 लोग उपस्थित रहे।
जिसमे मुख्य रूप से अवध प्रान्त के प्रांत सह मंत्री- आकाश पटेल जिले के नवीन जिला संगठन मंत्री आसुतोष मणि त्रिपाठी व विभाग संगठन मंत्री-अभिलाष
जिसमे अभिलाष ने परिषद की कार्य पद्दति को बताते हुए उन्होंने कहा कि परिषद का धेयवाक्य- ज्ञान -शील-एकता है इसी के मार्ग पर आप सभी कार्यकर्ताओं को कार्य करने की आश्यकता है।परिषद द्वारा बताए गए कार्यों को भलीभांति पूरा करेंगे और सामाजिक समरसता बनाये रखेंगें। इसी की अगली कड़ी में कुछ नवीन दायित्वों की घोषणा हुई। जिसमें आलापुर तहसील के पूर्व तहसील सह -संयोजक अभिषेक दूबे को तहसील का संयोजक तथा प्रिंस कुमार को तहसील सह-संयोजक
जिला सह-इंटर कालेज प्रमुख-उकर्ष श्रीवास्तव को बनाया गया । विभाग संगठन मंत्री ने
कहा की परिषद का लक्ष्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना है राष्ट्र का पुनर्निर्माण तभी होगा। जब आप सभी अपना निर्माण करेंगे। और आप का निर्माण तभी होगा जब हम आप लोग मिलकर साथ में काम करें और संगठन को मजबूत बनाये।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know