बलरामपुर /सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय एम पी पी इंटर कालेज बलरामपुर मे गुरुवार एक अक्टूबर को आयोजित किया गया जिसमें मण्डल मुख्यालय से आए प्रशिक्षकों ने दो पालियों मे जनपद के माध्यमिक विद्यालयों से आए शिक्षकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न तथ्यों पर प्रशिक्षित किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को हुये उक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण मे राम नगीना यादव व राजवर्धन श्रीवास्तव प्रवक्ता जीआईसी गोण्डा ने यातायात से जुड़े सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला । साथ ही सड़क सुरक्षा के आवश्यक नियम , यातायात के जरूरी नियम , प्रमुख वाहनों के संकेत , वाहन संबंधी सभी प्रमुख नियम , सचेतक सड़क चिन्ह, आदेशात्मक सड़क चिन्ह व सड़क सुरक्षा के दस सुनहरे नियमों को विस्तार से समझाते हुये इनपर प्रशिक्षण प्रदान किया ।
मुख्य प्रशिक्षक राम नगीना यादव ने बताया कि चूँकि आज के आधुनिक युग मे बालक बालिकाएं वाहनों का प्रयोग किसी ना किसी रूप मे रोज करते ही हैं लेकिन सड़क के नियमों की जानकारी है ही नही जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं । माध्यमिक स्कूलों मे पढ़ने वाले ज्यादातर युवा वाहनों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रयोग करते ही हैं । उनमें सड़क सुरक्षा और परिवहन के नियमों की जानकारी के उद्देश्य से इसे देना बेहद जरूरी है नई शिक्षा नीति मे इन तथ्यों को शामिल भी किया गया है। अधिकतर युवा अभिभावकों को अंधेरे मे रखकर वाहनों का प्रयोग करते हैं । अधिकतर तो बिना किसी के संज्ञान के वाहन चलाते हैं । ऐसे मे दुर्घटनाएँ होना लाजमी है । स्कूल -कालेज से जुड़े बच्चों को इसके संबंध मे व्यापक जानकारी होनी ही चाहिए ।
प्रशिक्षक राजवर्धन ने कहा कि कई मीडियम मे तो यातायात जैसे महत्वपूर्ण विषय को बतौर अध्ययन विषय हेतु कोर्स मे लागू भी किया गया है। ऐसे मे प्रत्येक स्कूलों के कम से कम कुछ शिक्षक जरूर यातायात के नियमों से प्रशिक्षित होने ही चाहिए
जो बच्चों को रोज सड़क सुरक्षा और यातायात के बारे मे बताते रहे जिससे बच्चे खुद भी जागरूक हो और अपने परिवार और संबंधियों को भी यातायात के नियमों के बारे मे बताएं । सरकार की ये मंशा ही कि रोड एक्सिडेंट मे लगातार बढ़ रही मौतों से लोगों को बचाया जाए ।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक डा चंदन कुमार पाण्डेय ने किया । ड़ीआईओएस डा पाण्डेय ने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण से आच्छादित शिक्षक निश्चित रूप से सरकार के मंसूबों को पूरा करते हुये स्कूल खुलने पर रोज प्रार्थना स्थल पर सड़क सुरक्षा पर बताएंगे साथ ही स्कूलों मे होने वाले प्रतियोगिताओं मे इस बिंदु को शामिल करते हुये लोगों को जागरूक करेंगे । आयोजक प्रधानाचार्य कै जीपी तिवारी ने आए हुये शिक्षको के लिए इसे बेहद जरूरी प्रशिक्षण बताया ।इस अवसर पर उमाशंकर सिंह , राकेश प्रताप सिंह सहित दर्जनों वरिष्ठ प्रवक्ता और शिक्षक मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know