असगर अली
सादुल्लाह नगर /बलरामपुर
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कंचनपुर से पकड़ी घाट तीन किमी व
देवरिया आदम पोखरा से पहाड़ी देवान मुस्लिम कबिस्तान तक एक किमी पक्की सड़क निर्माण की माँग की
विकास खंड रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत जिगनी के कंचनपुर से पकड़ी घाट जाने वाली तीन किमी सड़क का निर्माण न होने से उक्त मार्ग पर स्थित हिंदुओं के शमशान घाट व ताजिया लेकर कर्बला जाने वाले ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है अजीजुल्लाह अंसारी, हरिओम शर्मा, दुजेंंद, फजले अंसारी, मुहम्मद वसीम, स्वामीनाथ, राजेश कुमार, रामहेर, रामतीरथ भारती, अजीज, रशीद, अब्दुल्लाह, जग प्रसाद, लल्लू, हाजी अलताफ आदि ग्रामीणों ने बताया कि कंचनपुर से पकड़ी घाट जाने वाली सड़क का बार बार मांग के बावजूद भी आजादी के सत्तर वर्ष बाद भी पक्का निर्माण नहीं कराया गया
उक्त सड़क से होकर ही हिन्दु समुदाय के लोग मुर्दो के अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट जाते हैं तो मोहर्रम के अवसर पर अकीदतमंद ताजिया लेकर जाते हैं इसी प्रकार ग्राम पंचायत देवरिया आदम में पोखरा से पहाड़ी देवान स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान ग्रामीण लाश दफनाने जाते हैं सड़क कच्ची होने से जल भराव व कीचड़ के बीच उक्त सड़क पर चलने से ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है
सामाजिक कार्यकर्ता नंद किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण हेतु वर्षों से स्थानीय सांसद व विधायक सहित शासन प्रशासन से कई बार मांग की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई
सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क निर्माण की माँग को लेकर नंद किशोर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know