उतरौला से
की रिपोर्ट
रेहरा बाज़ार /बलरामपुर
खड़ंजा निर्माण कार्य रोकने जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर निर्माण कार्य पूरा कराए जाने की मांग की
थाना रेहरा बाज़ार के बनरचटवा मजरे में प्राचीन रास्ते पर लग रहे खड़जे पर रोक से दर्जनो ग्रामीण कीचड़ युक्त रास्ते से आने जाने के लिये मजबूर
विकास खंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत बूधीपुर के मजरे बनरचटवा में हो रहे खड़ंजा निर्माण को रोके जाने से नाराज़ ग्रामीणों राजदेव,भारत,शिव शंकर,घिराऊ लाल,भोधर,सोना,संतोषी,संगीता,अमृता,कलावती का कहना है कि आवागमन की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजे का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।गाँव में खड़ंजा लगने से हम ग्रामीणों के मन मे खुशी की अलख थी कि बरसात के दिनों में हम लोगो को कीचड़ वाली सड़क से होकर गुजरने में निजात मिल जाएगा।मगर चुनावी रंजिश के चलते गाँव के ही राजनीतिक रसूख वाले दबंगों ने खड़ंजे के निर्माण कार्य को बीच में ही रुकवा दिया गया है कहना है कि जिस जगह पर खड़ंजा लगाया जा रहा है वह जमीन मेरे नम्बर की जमीम है।ग्रामीण राजदेव ने बताया कि उक्त सड़क पर चकबन्दी के पहले से हम गाँव के लगभग पचास परिवारों का आना-जाना बना हुआ है।जिस पर बीते दिनों ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा लगवा कर हम ग्रामीणों को सड़क से होकर गुजरने में राहत पहुँचाने का कार्य किया जा रहा था।मगर गांव के निवासी ने निर्माण कार्य को बीच मे ही रुकवा कर विकास कार्य बाधित किया है ।इस संबंध में ग्राम प्रधान धर्म प्रकाश ने बताया कि उक्त सड़क पर मिट्टी पटाई व मरम्मत का कार्य किया जा चुका है।चकबंदी पूर्व से ही रास्ता कायम है हल्का लेखपाल द्वारा मौका मुआयना किया है रिपोर्ट के आधार पर निर्माण कार्य कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know