*जिला बार एसोसिएशन गोण्डा आन्दोलन मे सहभागिता करने को तैयार*
गोंडा /तहसील करनैलगंज मे विगत दो सप्ताह से चल रही हड़ताल अब अनशन का रूप ले लिया है,
एस डीएम व तहसीलदार के विरुद्ध पन्द्रह दिनो से तहसील के अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रकर हड़ताल पर है,
इस आन्दोलन से जिलाधिकारी गोण्डा द्वारा संज्ञान न लेने के कारण वादकारियो के साथ- साथ भूमि का बैनामा ,अदेयता प्रमाणपत्र, हिस्सा प्रमाण पत्र,सहित कई योजनाये ठप सी हो गयी है,
एस डीएम करनैलगंज अपने कार्य व्यवहार मे परिवर्तन न करने, तहसीलदार करनैलगंज अपने चहेतो से प्रेम भंग नही होता दिख रहा है जिसकी वजह से तहसील परिसर मे अध्यक्ष संजय मिश्र व महामंत्री सूर्यकान्त तिवारी उर्फ वेद तिवारी अपने कार्यकारिणी के पदाधिकारियो के साथ-साथ अधिवक्ता साथियो के साथ अनशन (धरना)तहसील पर दिनांक उन्तीस अक्टूबर से अनवरत जारी है,
इसी क्रम मे तहसील बार एसोसिएशन करनैलगंज के अध्यक्ष ने जिला बार एसोसिएशन गोण्डा से इस आन्दोलन की लड़ाई मे मदद/सहयोग हेतु पत्र लिखा है,
जिला बार एसोसिएशन गोण्डा के अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी ने पत्र के क्रम पदाधिकारियो की एक आपातकालीन बैठक आहूत की है,तथा एक नई रणनीति के तहत जिलाधिकारी को ज्ञापन के साथ- साथ आवश्यक कदम उठाने का अश्वासन दिया है।
अरविन्द कुमार पाण्डेय
गोण्डा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know