गैपुरा : छानबे विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत विरोही में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना पर ड्राप मोर क्राप (माइक्रो इरीगेशन) के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए योजना प्रभारी पुष्पेंद्र तिवारी ने स्प्रिंगलर रैन गन ड्रिप एरिगेशन सिस्टम की जानकारी दी। साथ ही बागवानी संबधित जानकारी देते हुए बताया कि फलदार वृक्ष और औषधीय पौधों में सतावर, अश्वगंधा, कालमेघ, सर्वगंधा आदि की औषधीय खेती पर 30 फीसद व सिचाईं संबंधी उपकरणों पर 80 से 90 फीसद अनुदान दिया जाएगा। इस दौरान प्रधान तेजबली सिंह, जनार्दन सिंह, पिटू सिंह, बाबा सिंह, शिवलखन, मिटू सिंह, रेखराज सिंह आदि किसान उपस्थित रहे। विश्व आयोडीन अल्पता विकार दिवस पर किया जागरूक हलिया : विकास खंड के इंद्रवार गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व आयोडीन अल्पता विकार दिवस पर ग्रामीणों को आयोडीन के महत्व तथा इसकी कमी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। एएनएम मुनक्का देवी, आशा संगिनी आरती मिश्रा व स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि आयोडीन की कमी से बच्चों का मानसिक विकास बाधित होता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने