हिन्दी संवाद,, समाचार 

संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
मोवाइल, नं. 8650702121

22 सचिव की वेतन वृद्धि पर रोक


पीलीभीत.... डीएम पुलकित खरे की सख्ती के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है कूड़ेदान घोटाले में जिले के 22 ग्राम पंचायत अधिकारियों के वेतन वृद्धि पर रोक लगाई साथ ही सभी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में कूड़ेदान रखे गए थे अधिकांश जगह प्रधान और सचिव ने कूड़ेदान के नाम पर खेल किया था इसमें ड्रम को काट कर कूड़ेदान कर रूप देखकर रखे थे कीमत 6 सात हजार रूपए निकाले गए थे इस मामले की शिकायत हुई तो तत्कालीन जी एम ब्लॉक ब्लाक बार जांच कमेटियां बनाकर पूरे जिले की जांच कराई जांच में करीब 99 लाख रुपए का गबन पाया गया था इसमें 164 ग्राम प्रधान और 40 सचिवों का फर्जीवाड़ा पाया गया कार्यवाही को लेकर पत्र जारी किए पर अफसरों ने कार्रवाई को अमल में नहीं लाए डीएम ने मामले में सख्ती दिखाई तो रिकवरी के साथ ही सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की गई डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने 22 ग्राम पंचायत अधिकारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगाई 5 दिन पहले डीडीओ योगेंद्र पाठक ने 16 ग्राम विकास अधिकारियों के वेतन वृद्धि पर रोक लगाई थी इन सचिव पर कार्रवाई अतुल कुमार पाठक अवनीश कुमार भगवतशरण हरि सिंह गंगवार हरीश चंद भारतीय हरवंश कुमार जितेंद्र कुमार कृष्णपाल सिंह मनोरंजन कुमार सिंह मोहम्मद रिजवान नूरुद्दीन पंकज शर्मा पंकज आर्य प्रकाश राम आर्य राजाराम राजीव सक्सेना राजकुमार वर्मा राकेश शर्मा रोशनी वर्मा सुबोध कुमार तो ले राम वीरेंद्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने