बलरामपुर //अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा  आयोजित पूर्व प्रधानमन्त्री स्व राजीव गांधी  के 76वें जन्मदिन पर द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता  पुरस्कार बितरण समारोह का आयोजन आडीटोरियम महारानी लालकुवँरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर मे आयोजित किया गया । 
 जिसमें प्रथम विजेता  सुजीत पटवा को लैपटॉप,
 द्वितीय पुरस्कार  सचिन यादव को टैबलेट, 
व तृतीय पुरस्कार कु. साक्षी गुप्ता को प्राप्त हुआ 
 बाकी 77अभ्यर्थियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप  में लैपटॉप बैग , काफी मग , डाक्यूमेंट फाइल व टिफिन बाक्स का वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पूर्व सांसद चन्द्र्भाल मणि तिवारी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया । इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हूयेकहा कि प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करना हार जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है । उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी के देश के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए । कहा कि देश के युवा प्रधानमंत्री ने भारत को तकनीकी क्रान्ति की ओर ले जाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । सूचना तकनीकी और कम्प्यूटर क्रान्ति से देश के विकास को गति देने मे स्व राजीव गाँधी जी का ही योगदान है । वहीं पूर्व सांसद श्री तिवारी  और कहा कि आज चाहे जो बोल ले आधुनिक भारत देश मे  तरक्की की क्रांतिकारी राह राजीव जी ने डाली थी ।  खालिद बिन अफजल  ने कहा राजीव जी सही मायने मे देश के रत्न थे ।
पूर्व विधायक व प्रदेश कार्यसमिति के  मंगल देव सिंह , पूर्व विधायक  अशफाक अहमद खान
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह,  प्रतीक मिश्रा,  जिला महासचिव विनय कुमार मिश्रा , हारिस खालिद,  सुरेंद्र गौतम , विक्की पाण्डेय सहित तमाम कांग्रेस के नेता व छात्र और अभिभावक गण उपस्थित रहे । 



उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351 
संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने