अम्बेडकर नगर।
FIR NO. - 0273/2020
धारा - 323,504,452,352,427,354ख
थाना - सम्मनपुर
जनपद के सम्मनपुर थानान्तर्गत ग्राम हिलालपुर मजीसा निवासिनी कृष्णावती पत्नी रामकुमार दिनाँक 12.10.2020 को सांयकाल समय लगभग 05:00 बजे अपने खेत मे पालतू जानवर भैंस का चारा लेने हेतु गयी हुई थी। कृष्णावती जब अपने खेत मे पहुँची तो देखा कि आदित्य चौधिरी पुत्र राजमन व हरिशंकर पाल पुत्र शिवमूरत पाल निवासीगण ग्राम हिलालपुर ग्रामसभा मजीसा थाना सम्मनपुर, तहसील अकबरपुर, जिला अम्बेडकरनगर के साथ मे लगभग 12 लोग कारीगर व लेबर नाम पता अज्ञात के साथ मे कृष्णावती के खेत में जबरन गारा मिट्टी से ईंट की दीवाल खड़ी करके टीन का पतरा छा लिए हैं। कृष्णावती अपने खेत में पहुंचकर निर्माण कार्य को हटाने के लिए कहा परंतु आदित्य चौधिरी और हरिशंकर पाल ने कृष्णावती को भद्दी-2 गालियां देने लगे तथा जान से मार डालने के लिए फावड़ा और कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिए। कृष्णावती गुहार लगाती हुई अपने घर का दरवाजा बन्द कर ली परंतु हमलावरों ने फावड़ा और कुल्हाड़ी से कृष्णावती के घर के दरवाजे को तोड़ दिए और जबरन घर में घुस गए। घर के अंदर कृष्णावती को अकेली पाकर हाँथ पकड़कर घसीटने लगे, लात घूसों से मारने पीटने लगे। कृष्णावती के शरीर के कपड़ो को फाड़ डाले तभी अचानक कृष्णावती का पति रामकुमार आ गया और घटना को होते देखकर जोर-जोर से गुहार लगाने लगा तभी आदित्य चौधिरी और हरिशंकर पाल कृष्णावती के घर के आंगन के पीछे के रास्ते भाग गए। कृष्णावती के शरीर मे कई जगह धुस की चोटें आई है जिसकी लिखित प्रार्थना पत्र को लेकर कृष्णावती अपने पति के साथ थाना सम्मनपुर गयी परंतु FIR पंजीकृत नही हुई थी। तत्पश्चात कृष्णावती अपने पति के साथ सीओ सिटी अकबरपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, सीओ सिटी साहब ने घटना की पुष्टि करके थानाध्यक्ष सम्मनपुर को प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत करके आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। दिनाँक 17.10.2020 को SHO सम्मनपुर ने कृष्णावती को बुलाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट को संबंधित धाराओं में दर्ज करके मेडिकोलीगल पुलिस के द्वारा कराकर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करके धारा 151 Cr.P.C. में चालान करके घटना की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने