बलरामपुर जिला मुख्यालय के जय पैलेस होटल में ओसियन फिल्म्स बैनर के तत्वाधान में तू-ही रब_तू_ही_दुआ फिल्म की शूटिंग के सेट का आयोजन किया गया । इस दौरान अतिथि के रूप में भगवतीगंज निवासी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर रहे । इस फिल्म के मुख्य पात्र निर्माता अभिनेता एकलव्य सहानी ,धनराज इक्का, अभिनेत्री में मनि भट्टाचार्य,अंतरा शर्मा हैं । वही इस फिल्म मे सह कलाकार के रूप मे राजन शुक्ला,अटल शर्मा, संदीप मिश्रा,छोटू पाठक,दिवाकर मिश्रा,नन्द कुवर त्रिपाठी व अन्य कलाकार कार्य कर रहे हैं । मुख्य अतिथि ने कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का यह अच्छा मंच है । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी महाराज ने प्रदेश मे भव्य फिल्म सिटी बनाने का संकल्प भी लिया है जिससे इन कलाकारों को असली पहचान मिल सकेगी ।
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know