अंबेडकरनगर 29 अक्टूबर 2020। मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल नवीन मंडी अकबरपुर पहुंचकर सरकारी धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किये। इस दौरान उन्होंने पीसीएफ/ खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित के केंद्र का निरीक्षण किय।
मंडलायुक्त के द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित क्रय केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा था तभी मौके पर उपस्थित धान विक्रेता कृषक भगवान सिंह ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि उसके द्वारा 8 अक्टूबर को धान क्रय हेतु पंजीयन कराया गया था परंतु अब तक उसके धान की तौल नहीं हो पाई थी। जिस पर मंडलायुक्त द्वारा गंभीरता से लेते हुए तहकीकात किया गया तो कंप्यूटर ऑपरेटर रामस्वरूप और क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ज्ञान प्रकाश वर्मा द्वारा लापरवाही पाई गई । जिस पर नाराज मंडलायुक्त ने तत्काल प्रभाव से कंप्यूटर ऑपरेटर रामस्वरूप को बर्खास्त करने एवं क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ज्ञान प्रकाश वर्मा के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने मौके पर उपस्थित जिला विपणन अधिकारी चामुंडा प्रसाद पांडे को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसानों के धान क्रय में कोई लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्नदाता का धान क्रय करने में यदि एजेंसियां लापरवाही बरतते हैं तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ,मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ,उप जिला अधिकारी अकबरपुर ,जिला विपणन अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने