सड़क जाम करने व कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने शिवसेना के जिला प्रभारी अनूप कुमार त्रिपाठी को जेल भेज दिया

अम्बेकरनगर_भीटी बीते दिनों सड़क जाम करने व कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने शिवसेना के जिला प्रभारी अनूप कुमार त्रिपाठी को जेल भेज दिया है।
12 सितंबर को भीटी थाना क्षेत्र के काही के मजरे त्रिलोकपुर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। बाद में घायल पक्ष की तरफ से मुकदमा न दर्ज करने पर शिवसेना जिला प्रभारी अनूप कुमार त्रिपाठी भड़क गए थे। उन्होंने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए भीटी-महरुआ मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास लोगों के साथ सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

एसडीएम व भीटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए प्रदर्शन समाप्त करा दिया था। बाद में हुई जांच में जिला प्रभारी व अन्य को सड़क जाम करने व कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इस पर उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र की तहरीर पर पुलिस ने शिवसेना जिला प्रभारी समेत आठ नामजद व 20 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। इस बीच एक मामले को लेकर थाने पहुंचे जिला प्रभारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

हिन्दीसंवाद के लिए विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने