#CRACKDOWN GHAZIABAD POLICE पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, 5 गिरफ्तार,नीति खंड में सर्राफा से लाखों की लूट की थी, राजनगर एक्सटेंशन में भी लूट का प्रयास किया था , सिहानी गेट के नंदी पार्क के पास मुठभेड़


आज दिनांक 21.10.20 को  थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में गत माह हुई दुर्गा ज्वैलर्स वसुंधरा के यहां लूट के वहीं 


थाना सिहानी गेट क्षेत्रांतर्गत राजनगर एक्सटेंशन में सन्त ज्वैलर्स के यहां किए गए लूट के प्रयास के अभियुक्त 


1-कासिम पुत्र अल्ला रखा निवासी कुलारसी बुढाना मुजफ्फरनगर हाल किरायेदार बागपत


2-शमीम पुत्र शब्बीर निवासी लेखण्ड गोल कुआं थानां  ओखला इंडस्ट्रियल दिल्ली 


3-विशाल वर्मा पुत्र बिजेंद्र वर्मा निवासी नई बस्ती बुढाना,

झनकार ज्वैलर्स बुढाना मुजफ्फरनगर मय लूट के माल व शस्त्र के गिरफ्तार किये गए हैं । जिनसे पूछताछ के दौरान 


दो अन्य अभियुक्तों 1-असगर पुत्र उमरदीन निवासी बुढाना मुजफ्फरनगर 2--अब्दुल रहमान पुत्र इदरीश निवासी बुढाना मुजफ्फरनगर  का घटना में शामिल होना बता रहे है जिनके आज इंदिरापुरम आने की बात तय हुई थी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ के आधार पर आने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमें  चैकिंग हेतु लगाई गई।


आज दोपहर वसुंधरा पुल के पास उक्त दोनों बदमाश चैकिंग के दौरान आते दिखाई दिए जिन्हें प्रभारी निरीक्षक इन्दिरापुरम की टीम द्वारा रोका गया तो बदमाश बिना रुके  भागे जिनका पीछा किया गया तो आगे sho सिहानीगेट द्वारा  बदमाशों को रोका गया तो तेज गति से बिना रुके भागते रहे । पुलिस को पीछा करते देखकर गौशाला के पहले सड़क के बायीं तरह जहां रेलिंग कटी है वहाँ से बाइक जंगल मे मोड़ दिये ।अचानक बाइक फिसल गई जिससे दोनों बदमाश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से  फायरिंग करना शुरू कर दिए , आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गई फायरिंग से  बदमाश असगर घायल हो गया साथ का दूसरा बदमाश अब्दुल रहमान  सहित दोनो बदमाशो को पकड़ लिया गया।दोनो बदमाश लूट में शामिल होना स्वीकार किये है ।तथा इनके पास से बरामद सामान को लूट का होना बता रहे है।


घायल बदमाशो को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया, विस्तृत पूछताछ की जायेगी।


★★इनके द्वारा प्रमुख रूप से निम्नलिखित घटनाओ में शामिल होना स्वीकार किया गया है।


1-अमन ज्वैलर्स लूट -मु अ सँ2480/18 थानां कविनगर 


2-संत ज्वैलर्स लूट -मु अ स 1531/20थानां सिहानीगेट


3-दुर्गा ज्वैलरी लूट -मु अ स 1692/20थानां इंदिरापुरम


गिरप्तार बदमाशों द्वारा तमाम लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है । इनका आपराधिक इतिहास व अन्य पूछताछ का विवरण एकत्र किया जा रहा है।।


गिरफ्तार बदमाश--


1-कासिम पुत्र अल्ला रखा निवासी कुलारसी बुढाना मुजफ्फरनगर हाल किरायेदार बागपत


2-शमीम पुत्र शब्बीर निवासी लेखण्ड गोल कुआं थानां  ओखला इंडस्ट्रियल दिल्ली 


3-विशाल वर्मा पुत्र बिजेंद्र वर्मा निवासी नई बस्ती बुढाना,

झनकार ज्वैलर्स बुढाना मुजफ्फरनगर


4-असगर पुत्र उमरदीन निवासी बुढाना मुजफ्फरनगर 


5-अब्दुल रहमान पुत्र इदरीश निवासी बुढाना मुजफ्फरनगर 


बरामदगी--


1-पिस्टल।32 बोर- 2


2-तमंचा 315 बोर-2


3-स्कूटी --1


4-स्प्लेंडर-1


5-लुटा गया आभूषण

हिंदी संवाद के लिए श्री संजय चौधरी 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने