ट्रक से कुचलकर किशोर की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
अहरौरा और चंदौली जिले के बार्डर पर हुआ था हादसा
 हिंदी संवाद न्यूज एजेंसी
अहरौरा। थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के अमरा गांव गरई नदी पुल के पास रविवार को ट्रक से कुचलकर किशोरी की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने अहरौरा चकिया मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। हादसे के बाद चालक ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया। जिसे ग्रामीणों ने अहरौरा थाना क्षेत्र के आनन्दीपुर में पकड़ लिया। सूचना मिलने के घंटा भर बाद मौके पर पहुंची अहरौरा व चकिया पुलिस से लोगों ने स्पीड ब्रेकर बनवाने व मुआवजे की मांग के आश्वासनपर जाम समाप्त किया।
चंदौली जनपद के कोतवाली चकिया क्षेत्र स्थित अमरा गांव निवासी राज यादव (13) पुत्र सोनी यादव रविवार की सुबह सात बजे घर के सामान लेने के लिए गांव से निकला। किशोर गरई नदी पर बने पुल के पास पहुंचा था कि चकिया से अहरौरा की ओर आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक मौके से अहरौरा की ओर भाग निकला। हादसे के समय मौजूद लोगों ने शव को सड़क के बीचों बीच रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा करते हुए आनन्दीपुर गांव के पास पकड़ लिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अहरौरा पुुुलिस भी मौके पर पहुुंची, परन्तु दुर्घटना चंदौली जनपद में होने के चलते तमाशबीन बन चकिया पुलिस का इंतजार करती रही। चकिया पुलिस के आने के बाद लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने